Home Badi Khabar Varanasi News: जैसा प्रदेश वैसा ही गाड़ी का नंबर प्लेट, शराब तस्करों ने बिहार तक बना रखा था ‘तानाबाना’

Varanasi News: जैसा प्रदेश वैसा ही गाड़ी का नंबर प्लेट, शराब तस्करों ने बिहार तक बना रखा था ‘तानाबाना’

0
Varanasi News: जैसा प्रदेश वैसा ही गाड़ी का नंबर प्लेट, शराब तस्करों ने बिहार तक बना रखा था ‘तानाबाना’

Varanasi News: रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी बाईपास से पुलिस ने हरियाणा से बिहार तस्करी के लिए भेजी जा रही शराब की 97 पेटी बरामद की. इस बीच दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रोहनिया पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, रोहनिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक डीसीएम में हरियाणा से बिहार शराब की एक बड़ी खेप भेजी जा रही है. रोहनिया प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए अखरी चौकी इंचार्ज को चेकिंग का आदेश दिया. अखरी चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी नेशनल हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान एक डीसीएम गाड़ी को रोक के चेकिंग की तो देखा की उस मे शराब की पेटियां भरी हुई है. रोहनिया पुलिस ने डीसीएम की तलाशी ली तो 2 राज्यों की नंबर प्लेट भी मिली.

रोहनिया थाना प्रभारी ने बताया कि शराब बिहार भेजे जाने की सूचना मिली थी. अखरी चौकी इंचार्ज चेकिंग के दौरान एक डीसीएम गाड़ी को रोक कर तलाशी लेने पर शराब की 97 पेटी बरमाद हुई है. इसमें 1164 बोतल और 110 पेटी छोटी शीशी बरामद हुई है. डीसीएम से बिहार और यूपी की नंबर प्लेट भी मिली है. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि यूपी में पास होने के लिए यूपी के नंबर प्लेट लगा लेते हैं. बिहार पहुंचने पर बिहार का नंबर प्लेट लगा लेते हैं. फिलहाल, पुलिस इन तस्करों से पूछताछ कर रही है.

Also Read: UP Election 2022: 100 साल से ऊपर वाले 401 मतदाता किसे देंगे वोट? वाराणसी की वोटर लिस्ट कह रही बहुत कुछ

रिपोर्ट : विपिन सिंह

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version