झारखंड : पलामू टाइगर रिजर्व में 15 मिनट तक भालू से लड़ता रहा रिटायर्ड जवान, रिम्स रेफर

पलामू टाइगर रिजर्व के मोहराम क्षेत्र में महुआ चुन रहे आईआरबी के रिटायर्ड जवान संदीप टोप्पो पर भालू ने हमला किया. जवान ने बहादुरी का परिचय देते हुए करीब 15 मिनट तक भालू से लड़ता रहा. इस दौरान भालू ने उसे घायल कर दिया. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2023 7:45 PM
an image

बेतला (लातेहार), संतोष कुमार : पलामू टाइगर रिजर्व के महुआडांड़ प्रक्षेत्र में महुआ चुने रहे आईआरबी के रिटायर्ड जवान संदीप टोप्पो पर एक भालू ने हमला कर दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. 15 मिनट तक उस भालू से जान बचाने के लिए संघर्ष करता रहा. इधर, बेहतर इलाज के लिए घायल जवान को रिम्स रेफर कर दिया गया है.

भालू से भिड़ा जवान

बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह संदीप केवरकी के मोहराम में महुआ चुन रहा था. इस बीच एक भालू वहां पहुंच गया और उस पर टूट पड़ा. जिसके बाद वह साहस का परिचय देते हुए जंगली भालू से भिड़ गया. इस बीच भालू ने उसके दाहिने आंख के पास नोंच लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल रिटायर्ड जवान को बेहतर इलाज के रिम्स रेफर कर दिया गया है.

घायल जवान के बहादुरी की चर्चा

इस संबंध में डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने बताया कि घायल संदीप की बहादुरी की जानकारी मिली. उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इधर, घायल रिटायर्ड जवान के इस बहादुरी का चर्चा होने लगी है. सभी उनके जल्द स्वस्थ लाभ की कामना कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड : पलामू टाइगर रिजर्व में दिखे बाघ का 30 दिनों से नहीं मिला कोई ट्रैस, बाहर निकलने की संभावना

पीटीआर में 30 दिनों से बाघ का नहीं मिला कोई ट्रेस

दूसरी ओर, पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में छत्तीसगढ़ से आये बाघ को भी नहीं देखा जा रहा है. पिछले 30 दिनों से बाघ का कोई ट्रैस नहीं मिला. इसके बावजूद पीटीआर के अलावे इसके बॉर्डर एरिया में भी पूरी निगरानी की जा रही है.

मवेशियों को बना चुका है निशाना

बताया गया कि गत 17 मार्च को पीटीआर के कुटकू इलाके में आये बाघ ने मवेशियों को अपना निशाना बनाया था. बाघ के गतिविधियों को कैमरे में भी कैद किया गया था. इसके बाद 23 मार्च, 2023 से बाघ का कहीं पता नहीं चल रहा है. हालांकि, वन विभाग पूरी तरह से ऐहतियात बरत रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version