Sonakshi Sinha की इस तसवीर पर बवाल क्‍यों मचा है? जानें पूरा मामला

Sonakshi Sinha photo : सोनाक्षी सिन्‍हा (Sonakshi Sinha) लगातार विवादों में फंसती नजर आ रही हैं. हाल ही में सीरियल रामायण (Ramayan) को लेकर मुकेश खन्ना (Mukesh Khann) ने उन्‍हें लेकर एक बयान दे दिया था और अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने उनपर सवाल खड़े कर दिए हैं.

By Budhmani Minj | April 14, 2020 2:37 PM
an image

सोनाक्षी सिन्‍हा (Sonakshi Sinha) लगातार विवादों में फंसती नजर आ रही हैं. हाल ही में सीरियल रामायण (Ramayan) को लेकर मुकेश खन्ना (Mukesh Khann) ने उन्‍हें लेकर एक बयान दे दिया था और अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने उनपर सवाल खड़े कर दिए हैं. विवेक ने अपने ट्विटर से सोनाक्षी की एक तसवीर शेयर की है और लिखा है,’ ऐसे समय में कौन शूटिंग करता है?’

इस तसवीर में सोनाक्षी सिन्‍हा फोन पर बात करती नजर आ रही है. उनके आसपास कई लोग है. अभिनेत्री ब्लैक टॉप के साथ सिल्वर स्कर्ट और श्रग पहने नजर आ रही हैं. दरअसल यह तसवीर एक अखबार पर छपी थी. सोनाक्षी की ये फोटो फराह खान के फ्लिपकार्ट वाले शो से है. लेकिन सोनाक्षी सिन्‍हा को विवेक की बात बिल्‍कुल पसंद नहीं आई.

बरस पड़ीं सोनाक्षी सिन्‍हा

सोनाक्षी ने विवेक पर निशाना साधते हुए लिखा,’ अगर इस फोटो में तारीख 5 नवंबर 2015 की है जो जरूर यह पुरानी ही होगी. वो भी क्‍या दिन थे.’ उन्‍होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा,’ एक निर्देशक और कई यूनियनों और फिल्म निकायों के सदस्य होने के नाते, आपसे यह उम्मीद की जाती है कि आप बेहतर तरीके से जानते होंगे कि इस समय स्टूडियो बंद है और कोई शूटिंग नहीं कर रहा है. इस समय राष्ट्रीय लॉकडाउन है! मेरा मानना है कि अखबार के लिए क्लासिक फ्रीज फ्रेम का मतलब है थ्रोबैक होता है.’ इस तसवीर में फराह खान और वरुण शर्मा भी नजर आ रहे हैं.

मुंबई पुलिस को किया ट्वीट

सोनाक्षी सिन्‍हा यहां नहीं रुकी और उन्‍होंने अगले ट्वीट में मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को शिकायत की. उन्‍होंने लिखा, ‘सुनिये मुंबई पुलिस, उद्धव ठाकरे जी, अगर कोई किसी के बारे में अफवाह और फेक न्यूज फैला रहा हो तो उसकी शिकायत कैसे की जा सकती है? मैं एक जिम्मेदार नागरिक की तरफ से यह पूछ रही हूं, जो अपने घर में बैठी है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही है और शूटिंग तो बिल्कुल भी नहीं कर रही है- यानी मैं.’

विवेक ने दी सफाई

हालांकि विवेक अग्निहोत्री ने सोनाक्षी के तीखे सवालों पर अपनी सफाई दी और कहा कि वह उनपर नहीं अखबार पर निशाना साध रहे थे. उन्‍होंने लिखा,’ मैं तुम्‍हें कुछ नहीं कर रहा था. अगर मुझे तुम्हें कुछ कहना होता तो मैं तुम्हें टैग करता. ऐसे समय में ऐसी फोटो शेयर करने से लोगों की नजरों में आपकी गलत छवि बनती है.’ हालांकि सोनाक्षी ने कहा कि, अगर आप मुझे नहीं बोल रहे थे, तो जब लोगों ने मुझे अटैक करना शुरू किया तो आपने उन्‍हें जवाब क्‍यों नहीं दिया. अभिनेत्री ने उन्‍हें यह भी सलाह दी कि, आप किसी पर निशाना साधने के लिए किसी और की तसवीर का इस्‍तेमाल न करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version