सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर, कहा- अपने घर जाना चाहते हैं तो… यहां देखें नंबर

sonu sood toll free number for migrant workers: सोनू सूद (Sonu Sood ) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. वह लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. कोरोना संकट में देशभर में लॉकडाउन की वजह से लाखों प्रवासी मजदूर और गरीब अपने घर जाने को बेताब हैं. ऐसे बेबस लोगों के लिए सोनू सूद वरदान साबित हो रहे है.

By Budhmani Minj | May 26, 2020 4:28 PM
an image

Sonu Sood Toll free number: अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood ) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. वह लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. कोरोना संकट में देशभर में लॉकडाउन की वजह से लाखों प्रवासी मजदूर और गरीब अपने घर जाने को बेताब हैं. ऐसे बेबस लोगों के लिए सोनू सूद वरदान साबित हो रहे है. सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए लोग उनसे मदद की गुहार लगा रहे हैं और सोनू सूद उन्हें कतई निराश नहीं कर रहे हैं. वह लगातार इन लोगों के संपर्क में बने हुए हैं. अब उन्‍होंने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है.

उन्‍होंने ट्वीट किया,’ मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों. अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें. 18001213711. और बताएं आप कितने लोग हैं, कहाँ हैं अभी, और कहां जाना चाहते हैं. मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे.’

सोनू सूद के इस ट्वीट पर लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ सोनू जी ,भगवान बन गए आप इतने लोगों के लिए. आप बिना थके काम कर रहे है. आज ये फोन नम्बर देकर आपने साबित कर दिया कि आप लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे. भगवान आपका सदा ध्यान रखे और आपकी ताकत बढ़ता जाय.’ एक और यूजर ने लिखा,’ भैया जी, कितना दिल जीतोगे? सारी सेवा आप ही कर डालेंगे क्या?.’ एक और यूजर ने लिखा,’ बहुत बढ़िया काम कर रहे हो आप सोनू सूद जी. आप तो भगवान बन गये हम श्रमिकों के.’

Also Read: बिहार में सोनू सूद की मूर्ति बनाने की हो रही तैयारी…! एक्‍टर ने दिया ऐसा रिएक्‍शन

बता दें कि सोन सूद लगातार बिहार, झारखंड और उत्‍तर प्रदेश जैसे कई राज्‍यों के प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की व्‍यवस्‍था कर रहे हैं. लोग लगातार उनसे ट्विटर पर मदद मांग रहे हैं और वह उनसे डिटेल्‍स भेज रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं. अब तक सोनू सूद ने 12000 से अधिक लोगों की मदद कर चुके हैं. जिस तरह से सोनू सूद संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद कर रहे हैं, उसकी वजह से उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

दिलचस्प बात यह है कि एक तरफ संकट में फंसे लोग सोनू सूद को ट्वीट करके मदद की गुहार लगा रहे हैं तो कुछ ऐसे लोग भी है जो गर्लफ्रेंड से मिलने, शराब के ठेके जाने के लिए भी सोनू से मदद मांग रहे हैं. लेकिन सोनू इन लोगों को बेहद दिलचस्प अंदाज में जवाब दे रहे हैं जो लोगों को ध्‍यान खींच रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version