इन सीटों पर सपा ने घोषित किया उम्मीदवार
सपा ने सोरांव विधानसभा( सुरक्षित) सीट से गीता पासी, हंडिया विधानसभा से हाकिम चंद्र बिंद, मेजा विधानसभा से संदीप पटेल, करछना विधानसभा से उज्ज्वल रमण सिंह, इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा से संदीप यादव, बारा विधानसभा (सुरक्षित) से अजय मुन्ना और कोरांव विधानसभा से रामदेव निडर को उम्मीदवार घोषित किया है.
Also Read: बीजेपी के बाद अब अखिलेश यादव ने भी फतेहपुर में चली 2017 की चाल, जानें पांच सीटों पर किसे बनाया उम्मीदवार
प्रयागराज की पांच सीटों पर अभी सपा ने नहीं घोषित किए उम्मीदवार
प्रयागराज जिले में कुल 12 विधानसभा सीटें है. इनमें से सपा ने सात सीटों पर तो उम्मीदवार घोषित कर दिए है, लेकिन अभी पांच सीट प्रतापपुर, फूलपुर, इलाहाबाद शहर पश्चिमी, इलाहाबाद शहर दक्षिणी और फाफामऊ को लेकर मंथन जारी है. जानकारी के मुताबिक, इन पांच सीटों में कुछ पर गठबंधन दलों ने भी अपनी दावेदारी पेश की है, जिसके बाद यह सीटें उनकी सहमति से जारी की जायेगी.
Also Read: SP Candidates List 2022: सपा ने 39 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, गायत्री प्रजापति की पत्नी को मिला टिकट
सपा ने जारी की एक और लिस्ट
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मंगलवार देर रात एक और लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में 39 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. सपा ने अमेठी की सीट से महराजी प्रजापति को टिकट दिया है. स्व. पंडित सिंह के भतीजे सूरज सिंह को गोंडा से, आंदोलन कर चर्चा में आये राकेश सिंह को गौरीगंज से, अयोध्या से पवन पाण्डेय, परशुराम मंदिर बनाने को लेकर चर्चा में आए संतोष पाण्डेय को लम्भुआ से, कुण्डा से रघुराज सिंह के पूर्व साथी गुलशन यादव को टिकट दिया गया है.
सपा ने रायबरेली की सलोन सीट से पद्मश्री जगदीश प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है. वहीं पीलीभीत के बीसलपुर सीट से दिव्या गंगवार और कर्नलगंज से योगेश प्रताप सिंह को टिकट दिया गया है.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज