Gulshan Yadav: सपा नेता गुलशन यादव गिरफ्तार, राजा भैया के खिलाफ कुंडा से लड़ा था विधानसभा चुनाव

सपा नेता गुलशन यादव को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि उसे प्रयागराज के कर्नलगंज थाने से पकड़ा गया है. पुलिस उसे लेकर प्रतापगढ़ के जेठवारा थाने के लिये रवाना हो गयी है.

By Amit Yadav | August 29, 2023 2:03 PM
an image

प्रयागराज: सपा नेता और राजा भैया के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने वाले गुलशन यादव को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया. गुलशन यादव कुंडा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उस पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. कुंडा से राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण वह अचानक चर्चा में आ गया था. बताया जा रहा है कि उसे प्रयागराज के कर्नलगंज थाने से पकड़ा गया है. पुलिस उसे लेकर प्रतापगढ़ के जेठवारा थाने के लिये रवाना हो गयी है.

बताया जा रहा है कि गुलशन यादव की गिनती कभी राजा भैया के करीबियों में होती थी. लेकिन अब उनसे अदावत चल रही है. इस गिरफ्तारी को राजा भैया की नाराजगी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. गुलशन यादव कुंडा नगर पंचायत से दो बार अध्यक्ष भी रहा है. राजा भैया के खिलाफ विधानसभा 2022 के चुनाव में वह सपा से प्रत्याशी था, लेकिन वो चुनाव हार गया था. गुलशन यादव मानिकपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उस पर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट सहित 33 मुकदमें दर्ज हैं.

गुलशन यादव को मंगलवार सुबह प्रयागराज के डायमंडल जुबली हॉस्टल से गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ मारपीट और डकैती के मामले में वारंट जारी हुआ था. बताया जा रहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उसकी पहाड़पुर बनोही के ग्राम प्रधान पुष्पेंद्र सिंह के चाचा विजय बहादुर से मारपीट हो गयी थी. विजय बहादुर सिंह ने इस मामले में गुलशन यादव व कई अन्य पर एफआईआर दर्ज करायी थी. जांच में घर घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ व डकैती की बात सामने आयी थी. गुलशन यादव को को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार गुलशन यादव प्रतापगढ़ के कुंडा के मऊदारा गांव का रहने वाला है. उसके पिता का नाम सुंदर लाल यादव है. गुलशन यादव का भाई छविनाथ यादव प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष है. वर्तमान में वह भी जेल में है. इसके अलावा गुलशन के दो भाई और हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version