Home Badi Khabar PHOTOS: सिर चढ़ कर बोल रहा हॉकी का जादू, जर्मनी-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने उमड़े खेल प्रेमी

PHOTOS: सिर चढ़ कर बोल रहा हॉकी का जादू, जर्मनी-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने उमड़े खेल प्रेमी

0
PHOTOS: सिर चढ़ कर बोल रहा हॉकी का जादू, जर्मनी-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने उमड़े खेल प्रेमी
Photos: सिर चढ़ कर बोल रहा हॉकी का जादू, जर्मनी-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने उमड़े खेल प्रेमी 9

FIH Hockey Pro League: एफआईएच प्रो लीग हॉकी का दूसरा मैच शनिवार को जर्मनी व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह रहा. मैच देखने के लिए टिकटों की बिक्री पहले ही ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में हो चुकी है.

Photos: सिर चढ़ कर बोल रहा हॉकी का जादू, जर्मनी-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने उमड़े खेल प्रेमी 10

हॉकी प्रो लीग के पहले दिन भारत-जर्मनी के बीच मैच होने के कारण उत्साह चरम पर था, लेकिन शनिवार को जर्मनी-ऑस्ट्रेलिया के मैच को देखने के लिए भी दर्शकों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आयी.

Photos: सिर चढ़ कर बोल रहा हॉकी का जादू, जर्मनी-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने उमड़े खेल प्रेमी 11

स्टेडियम के बाहर शाम से ही पहुंचे दर्शकों ने अपने गालों पर तिरंगा सजाया और स्टेडियम में प्रवेश किया. बच्चों के बीच भी खेल को लेकर उत्साह रहा. सुंदरगढ़ को देश के हॉकी की नर्सरी के रूप में जाना जाता है. हॉकी को लेकर सुंदरगढ़ जिला और राउरकेला शहर में जबरदस्त क्रेज है.

Also Read: FIH Pro League Hockey: भारत ने वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 3-2 से हराया, सुखजीत सिंह ने दागे 2 गोल
Photos: सिर चढ़ कर बोल रहा हॉकी का जादू, जर्मनी-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने उमड़े खेल प्रेमी 12

प्रो-लीग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गयी है. पुलिस की ओर से सुरक्षा में पूरी सतर्कता बरती जा रही है. आवश्यक रूटों में बदलाव किये गये हैं, ताकि स्टेडियम के आसपास ज्यादा भीड़ जमा नहीं हो.

Photos: सिर चढ़ कर बोल रहा हॉकी का जादू, जर्मनी-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने उमड़े खेल प्रेमी 13

वहीं, शनिवार को स्टेडियम के चप्पे-चप्पे की डॉग स्क्वायड की टीम ने खंगाला. सादी वर्दी में पुलिस जवान आम लोगों के बीच सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं.

Photos: सिर चढ़ कर बोल रहा हॉकी का जादू, जर्मनी-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने उमड़े खेल प्रेमी 14

एसपी मुकेश कुमार भामू ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय आयोजन के मानकों के हिसाब से पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर स्टेडियम के आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों से संपर्क कर सकते हैं.

Photos: सिर चढ़ कर बोल रहा हॉकी का जादू, जर्मनी-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने उमड़े खेल प्रेमी 15

बता दें कि बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में हॉकी प्रो-लीग के दूसरे मैच में विश्वविजेता जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया. जर्मनी की टीम प्रो-लीग में शुक्रवार को भारत से शिकस्त खाने के बाद उतरी थी.जबकि ऑस्ट्रेलिया का यह पहला मैच था.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version