Hockey World Cup 2023: कटक में होगा हॉकी वर्ल्ड कप का भव्य उद्घाटन समारोह, सज-धज कर तैयार हुआ स्टेडियम, PHOTOS

FIH Hockey Men's World Cup 2023 Opening Ceremony: ओडिशा में 13 जनवरी से एफआईएच पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने जा रहा है. कटक के बाराबती स्टेडियम में हॉकी वर्ल्ड कप का भव्य उद्घाटन समारोह ओयजित किया जाएगा. इस सामारोह के लिए सारी तैयार कर ली गई है.

By Sanjeet Kumar | January 9, 2023 6:34 PM
an image

FIH Hockey Men’s World Cup 2023: ओडिशा में 13 जनवरी से एफआईएच पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने जा रहा है. ओडिशा के दो शहर भुवनेश्वर और राउरकेला में सभी 44 मैच खेल जाएंगे. इससे पहले 11 जनवरी (बुधवार) को कटक में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी होगा, जिसमें बॉलीवुड से लेकर विदेश के कई कलाकार शिरकत करेंगे.

कटक के बाराबती स्टेडियम में ओडिशा हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप भव्य उद्घाटन समारोह का ओयजन किया जाएगा. इस सामारोह के लिए स्टेडियम पूरी तरह सज-धज कर तैयार हो चुका है. इस सेलिब्रेशन में चार चांद लगाने के लिए रणवीर सिंह, दिशा पटानी, प्रीतम, गुरु अरुणा मोहंती, के-पॉप ग्रुप ब्लैकस्वान समेत कई कलाकार परफॉर्म करेंगे.

आपको बता दें कि 13 जनवरी से ओडिशा हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने जा रहा है. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जायेगा. इस हॉकी विश्वकप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4 पूलों में बांटा गया है. सभी ग्रुप से टॉपर सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर रही हैं. जबकि दूसरी और तीसरी सर्वश्रेष्ठ टीमें क्रॉस-ओवर राउंड में आगे बढ़ती हैं, जहां से शेष चार टीमें अंतिम आठ में पहुंचती हैं. भारत ग्रुप डी में वेल्स, स्पेन और इंग्लैंड के साथ है. 

वर्ल्ड कप के लिए राउरकेला में विश्व के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम ‘बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम’ का निर्माण किया गया है. इसमें हॉकी विश्व कप के स्तर के अनुरूप सभी सुविधाओं के साथ 225 कमरे भी हैं. वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हॉकी विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की भी घोषणा की है.

विश्व कप के लिए भारतीय हॉकी टीम: पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीप, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह, राजकुमार पाल और जुगराज सिंह.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version