French Open: मां बनने के बाद पहली बार ग्रैंड स्लैम में उतरी और किया ये कमाल, बेहद स्पेशल है लव स्टोरी

Elina Svitolina: अक्टूबर में बच्चे के जन्म के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने नौवें नंबर की दारिया कसात्किना को 6-4, 7-6 से हराकर महिला एकल के अंतिम आठ में जगह बनाई.

By Sanjeet Kumar | June 6, 2023 2:29 PM
an image

Elina Svitolina French Open 2023: यूक्रेन की महिला टेनिस खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना मां बनने के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेलने उतरी. पिछले साल अक्टूबर में बेटी को जन्म देने के बाद स्वितोलिना को कई महीनों तक टेनिस कोर्ट से दूर रहना पड़ा. लेकिन उन्होंने फ्रेंच ओपन में कमाल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

एलिना स्वितोलिना ने फ्रेंच ओपन के चौथे राउंड में रूस की दारिया कसात्किना को करारी शिकस्त दी. इससे पहले तीसरे राउंड के मुकाबले में भी उन्होंने रूस की ही अन्ना ब्लिंकोवा को हराया था.

स्वितोलिना को चौथे राउंड के मुकाबले में सीधे सेट में जीत मिली. उन्होंने 6-4, 7-6 से मुकाबले को अपने नाम कर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली. जीत के बाद स ने कहा कि वह मैं खुद को 17 साल का महसूस कर रही हूं.

कभी रैंकिंग नंबर 3 पर रह चुकी स्वितोलिना ने फ्रेंच ओपन में 9वीं सीड दारिया कसात्किना को हराकर महिला एकल के अंतिम आठ में जगह बनाई. स्वितोलिना ने मैच के बाद रूस की विरोधी से हाथ नहीं मिलाया और इसकी जगह ‘थंब्स अप’ किया. दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के कारण स्वितोलिना ने ऐसा किया.

वैसे एलिना स्वितोलिना की लव स्टोरी भी बेहद स्पेशल है, उनके पति गेल मोनफिल्स भी टेनिस स्टार हैं. वह चोट की वजह से फ्रेंच ओपन के दूसरे राउंड से हट गए थे.

दोनों की कई बार टेनिस टूर्नामेंट के दौरान नजरें टकराई थीं. फिर उनकी पेरिस में मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों मैसेजिंग के जरिए एक दूसरे से बात करते रहे. लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने सगाई कर ली. फिर 19 जुलाई 2021 को कपल ने शादी कर ली.

फ्रेंच ओपन 2023 में मैच जीतने के बाद एलिना स्वितोलिना अपने पति गेल मोनफिल्स को प्यार से चूमते भी नजर आईं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version