Happy Birthday Cristiano Ronaldo: फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो आज (5 फरवरी) अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. पुर्तगाल के स्टार रोनाल्डो को अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. रोनाल्डो पिछले साल दिसंबर में ही रिकॉर्ड-ब्रेकिंग डील में सऊदी अरब के क्लब अल-नासर में शामिल हुए थे. रोनाल्डो ने अपनी मेहनत और काबिलियत से जो मुकाम हासिल किया है वह पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने शानदार करियर में पांच क्लबों के लिए अब तक 954 मैचों में 702 गोल दागे हैं. उन्होंने स्पोर्टिंग के लिए 31 गेम खेले, जिसमें पांच गोल किए. उन्होंने दो चरणों में मैनचेस्टर यूनाइटेड का प्रतिनिधित्व करते हुए 346 मैचों में 145 गोल किए.
CR7 ने रियल मैड्रिड के लिए 438 मुकाबलों में 450 गोल दर्ज किए. वहीं इतालवी चैंपियन जुवेंटस के लिए, रोनाल्डो ने 134 खेलों में 101 गोल किए हैं. रोनाल्डो ने हाल ही में अल-नासर के लिए अपना पहला गोल किया है.
अनुभवी फारवर्ड ने 196 खेलों में अपनी टीम पुर्तगाल के लिए 118 गोल किए हैं. रोनाल्डो ने सितंबर 2021 में ईरान के अली डेई को पछाड़कर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने. रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा साल 2011-12 में (क्लब और देश) रिकॉर्ड 69 गोल किए.
रोनाल्डो ने पांच बार बैलन डी’ओर खिताब जीता है. इसके अलावा रोनाल्डो फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर (2008), फीफा पुस्कस अवार्ड (2009), और सीरी ए, प्रीमियर लीग और ला लीगा में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं. वहीं रोनाल्डो ने क्लब स्तर पर कई करियर खिताब जीते हैं. उन्होंने पांच यूईएफए चैंपियंस लीग के साथ-साथ इंग्लैंड, स्पेन और इटली में लीग खिताब जीते हैं.
रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 2016 से ही लिव-इन में रह रहे हैं. गर्लफ्रेंड जियो से उनकी एक बेटी भी है. इसके अतिरिक्त, उनके 3 और बच्चे भी हैं. रोनाल्डो ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि पुर्तगाल में उनका परिवार बहुत निर्धन था. उनके पिता माली का काम करते थे. लेकिन आज 700 करोड़ से अधिक उनकी सालाना कमाई है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे