सेरेना विलियम्स दूसरी बार बनीं मां, सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी की खूबसूरत तस्वीरें

Serena Williams: अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स के फैंस के लिए खुशखबरी है. वह दूसरी बार मां बनी हैं. सेरेना विलियम्स और उनके पति एलेक्सिस ओहानियन ने अपने दूसरे बच्चे की खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

By Sanjeet Kumar | August 23, 2023 1:50 PM
an image

Serena Williams: अमेरिका की टेनिस स्टार और 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स दूसरी बार मां बन गई हैं. सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार सेरेना ने टेनिस स्टार के रूप में अपना आखिरी मैच खेलने के ठीक एक साल बाद बेटी को जन्म दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है.

41 साल की सेरेना विलियम्स और उनके पति एलेक्सिस ओहानियन की यह दूसरी संतान है. उनकी पहली बेटी ओलंपिया का जन्म 2017 में हुआ था. उन्होंने छोटी बेटी का नाम आदिरा रिवर ओहानियन रखा है. दोनों ने अपने दूसरे बच्चे की खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

इसके अलावा सेरेना और एलेक्सिक की बड़ी बेटी ओलम्पिया ने भी अपनी छोटी बहन की फोटो शेयर की है. ओलम्पिया जिस तरह से अपनी छोटी बहन को थामे हुए है, वह देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा. एडिरा को देखकर ओलम्पिया का रिऐक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

एलेक्सिस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं यह बताते हुए आभारी हूं कि हमारे घर प्यार ही प्यार, एक खुश और स्वस्थ नवजात लड़की और खुश और स्वस्थ मां. सेरेना आपने मुझे एक और प्यार गिफ्ट दिया है. सभी डॉक्टर और नर्स को भी धन्यवाद जिन्होंने पत्नी और बेटी की देखभाल की.’

एलेक्सिस ने आगे लिखा, ‘मैं कभी नहीं भूल सकता जब ओलंपिया को उसकी छोटी बहन से मिलाया.’ वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए सेरेना ने कैप्शन में लिखा, ‘एडिरा रिवर ओहानियन’. सेरेना विलियम्स के पति एलेक्सिस ओहानियन रेडिट के सह-संस्थापक हैं. नवंबर 2017 में न्यू ऑरलियन्स में सेरेना और एलेक्सिस की शादी हुई थी.

सेरेना विलियम्स का आखिरी टूर्नामेंट 2022 अमेरिकी ओपन था जिसमें वह तीसरे दौर तक पहुंची थी. सेरेना ने पिछले साल आधिकारिक तौर पर टेनिस से संन्यास ले लिया था. अपने संन्यास के एक साल से भी कम समय के बाद, सेरेना ने पहली बार मई में 2023 मेट गाला में अपनी दूसरी गर्भावस्था का खुलासा किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version