Bray Wyatt Death: WWE स्टार ब्रे वायट का 36 साल की उम्र में निधन,शोक में डूबा रेसलिंग जगत, जानें कैसे हुई मौत?

Bray Wyatt Death: WWE के पूर्व हैवीवेट चैंपियन ब्रे वायट ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह सिर्फ 36 साल के थे. वायट कुछ समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे थे. WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी.

By Sanjeet Kumar | August 25, 2023 11:07 AM
an image

Bray Wyatt Death: WWE में ब्रे वायट और द फीन्ड के नाम से रेसलिंग करने वाले विंडहैम रोटुंडा का निधन हो गया है. महज 36 साल के उम्र में उनका दुनिया को छोड़ जाना हैरान कर देने वाला है. पूर्व हैवीवेट चैंपियन ब्रे वायट WWE के खतरनाक रेसलर्स में से एक थे. वायट कुछ समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे थे. ब्रे वायट के मौत की खबर ट्रिपल एच ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी.

WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर (एक्स) अकाउंट के जरिए दी. उन्होंने लिखा, ‘अभी-अभी मुझे हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा की ओर से एक कॉल आया जिन्होंने बताया कि विंडम रोटुंडा जिनको ब्रे वायट के नाम से भी जाना जाता है. उनका आज निधन हो गया है. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है. हम अनुरोध करते हैं कि इस समय सभी लोग उनकी निजता का सम्मान करे.’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रे वायट की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई. वह इसी साल की शुरुआत में कोविड 19 का शिकार भी हो गए थे. इससे उनकी दिल की बीमारी थोड़ी और बढ़ गई थी. जिस कारण अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई.

ब्रे वायट के WWE करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने साल 2009 में फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग में डेब्यू किया था. अप्रैल 2009 में वह पहली बार टीवी पर दिखे थे. ब्रे वायट ने एक बार WWE चैंपियन का खिताब जीतने के अलाव 2 बार WWE यूनिवर्सल का खिताब भी अपने नाम किया है.

ब्रे वायट एक बार मैच हार्डी के साथ मिलकर WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब भी जीत चुके हैं. इसके बाद दोनों 2017 में अलग हो गए थे. वहीं वायट ने WWE की अनाउंसर जोजो से साल 2022 में शादी कर ली थी इससे पहले से ही दोनों साथ रह रहे थे और शादी से पहले ही उनके 2 बच्चे भी हैं.

ब्रे वायट रेसलिंग परिवार से ही आते हैं और उनका जन्म 23 मई 1987 को फ्लोरिडा में हुआ था. उनके पिता रोटुंडा साल 1990 के दौर में WWE के काफी मशहूर रेसलर रह चुके हैं. वह इर्विन आर. शेस्टर के नाम से पहचाने जाते थे. वायट ने साल 2012 में सामंता से शादी की थी और उनसे उनकी 2 बेटियां हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version