प्रदेश कांग्रेस ने मनाया कर्नाटक चुनाव में जीत का जश्न, छाएं रहे बजरंबली

इस दौरान प्रभात खबर से बात करते हुए वह कहते हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत अगामी लोकसभा चुनाव की ओर इशारा कर रही है. हमने हिमाचल का चुनाव जीता, कर्नाटक का जीत चुके हैं और आगे भी कई चुनाव कांग्रेस को जीतना है.

By Raj Lakshmi | May 13, 2023 4:58 PM
an image

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत का जश्न रांची स्थित कांग्रेस कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया. पार्टी के कार्यकर्ता ढ़ोल-नगाड़ो के साथ नाचते गाते प्रचंड जीत की बधाई एक-दूसरे को देते नजर आयें. वहीं, इस दौरान कर्नाटक चुनाव में चर्चा का विषय बने रहे बजरंगबली भी जश्न के दौरान छाए रहें. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बजरंगबली का मुखौटा पहन रखा था. वहीं, हाथों में गदा ले रखा था. गदा लिए कार्यकर्ता का कहना था कि कांग्रेस की यह जीत बताती है कि देश में धर्म की राजनीति और नहीं चलेगी. हमें बजरंबली से बैर नहीं है. कोई भी देश को धर्म के नाम पर नहीं तोड़ सकता है.

धर्म की राजनीति अब भारत में नहीं चलेगी – कांग्रेस के नेता-प्रतिपक्ष आलमगीर आलम

जीत के जश्न में शामिल होने झारखंड कांग्रेस के नेता-प्रतिपक्ष आलमगीर आलम भी पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान प्रभात खबर से बात करते हुए वह कहते हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत अगामी लोकसभा चुनाव की ओर इशारा कर रही है. हमने हिमाचल का चुनाव जीता, कर्नाटक का जीत चुके हैं और आगे भी कई चुनाव कांग्रेस को जीतना है. जनता में जन मुद्दे पर वोट दिया है. धर्म की राजनीति अब भारत में नहीं चलेगी. जनता भी समझ गई है कि हमें बजरंबली से कोई बैर नहीं है.

राजेश ठाकुर ने कहा, अगामी लोकसभा चुनाव में पूरे देश भर से होगा बीजेपी का सफाया

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले ही कह दिया था नफरत के बाजार में मोहब्ब्त की बाजार खोलेंगे. यह साबित हो गया है. कार्यकर्ताओं का उत्साह देख कर पता चल रहा कि कांग्रेस सिर्फ कुछ राज्यों में नहीं बल्कि पूरे देश में आने वाली है. जिस तरह से भाजपा का साउथ में अभी सफाया हुआ है उस तरह से आने वाले लोकसभा चुनाव में पूरे देश भर में हो जायेगा.

जीत के जश्न में डुबी कांग्रेस, 138 सीटों पर चल रही आगे

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ चुनाव के बाद आज का दिन कांग्रेस के लिए वो दिन है जब कांग्रेस को कोई बड़ी सफलता हाथ लगी हो. कांग्रेस ने आज कर्नाटक चुनाव को क्लीन स्वीप कर दिया है. पिछले पांच सालों में दूसरा मौका है जब किसी बड़े राज्य में कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली हो. हांलाकी हिमाचल में भी कांग्रेस ने अपने दम पर जीत हासिल की थी. कर्नाटक की इस जीत के बाद कांग्रेसी खेमे में खुशी की लहर है. कांग्रेस कर्नाटक में 138 सीटों पर आगे चल रही है, अब काउंटिंग समापन की ओर है ऐसे में ज्यादा फेर बदल की संभावना नहीं नजर आ रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version