बेतला (लातेहार), संतोष कुमार : पलामू प्रमंडल के बेतला नेशनल पार्क मोड़ स्थित दुबियाखाड़ में लगने वाला महत्वपूर्ण आदिवासी विकास महाकुंभ मेला 32 साल के बाद राजकीय मेला के रूप में घोषित हो गया है. राजकीय मेला घोषित होने के बाद इस साल पहली बार यह मेला राजकीय मेला रूप के रूप में जाना जाएगा. 11 और 12 फरवरी को यहां मेला लगेगा. इसको भव्य रूप देने के लिए एक ओर जहां राजा मेदिनी स्मृति न्यास ट्रस्ट सह मेला समिति सक्रिय है, दूसरी ओर पलामू प्रशासन भी इसके सफल आयोजन को लेकर जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है. मेला समिति के लोगों ने बताया कि इस बार यह राजकीय मेला घोषित हो चुका है इसलिए मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों को इस मेला में आमंत्रित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें