Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के फिरोजाबाद में चुनावी रंजिश को लेकर बुधवार देर रात गांव के दो पक्षों में पथराव हो गया. विवाद बढ़ने पर एक पक्ष की तरफ से फायरिंग हो गई. जिसमें छत पर खड़ी हुई महिला की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर नसीरपुर, शिकोहाबाद, नागला खंगर, सिरसागंज थाने की पुलिस फोर्स और एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. किसी तरह से उन्होंने विवाद की स्थिति को संभाला. इसके बाद देर रात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया. बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद के लखनपुर गांव में बुधवार देर रात को प्रधानी के चुनाव को लेकर दो पक्षों में पथराव हो गया. ऐसे में एक पक्ष की तरफ से फायरिंग हुई और छत पर खड़ी हुई महिला गीता देवी उर्फ गुड्डी को गोली लग गई. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. मृतक महिला के बेटे राजीव ने बताया कि दो दिन पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. जिसमें पुलिस रिंकू को पकड़ कर ले गई थी. अजय पाल प्रधानी के चुनाव में वोट न मिलने के चलते रंजिश मानने लगा था. घटना के बाद पुलिस सर्तकता बरत रही है.
संबंधित खबर
और खबरें