एसपी सिटी दिनेश सिंह ने दी जानकारी
इस संबंध में एसपी सिटी दिनेश सिंह ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार देर रात एसओजी की टीम ने एक युवक को तमंचा के साथ पकड़ा था. पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने तमंचा राजापुर के अजय पासी से खरीदा था. इसके बाद एसओजी टीम के दारोगा आशीष कुमार सिपाही मनीष और अरविंद अजय की तलाश में राजापुर गए थे.
Also Read: UP Elections: मायावती ने प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशांबी की सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर लगाई मुहर
शराब के नशे में लोगों ने किया पथराव
एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि एसओजी टीम के सदस्यों ने राजापुर पहुंचने पर वहां मौजूद कुछ महिला और पुरुषों से अजय पासी के बारे में पूछताछ की तो शराब के नशे में धुत उन लोगों ने पुलिस के साथ बदतमीजी करने लगे. अजय पासी के बारे में सख्ती से पूछने पर वहां मौजूद महिला और पुरुषों ने पथराव कर दिया.
Also Read: प्रयागराज की धर्मसंसद में विवादित बयानों की बौछार: हिंदुओं के 5 बच्चे, भारत को हिंदूराष्ट्र बनाने की मांग
अजय पासी समेत 6 हिरासत में
पत्थर लगने से सिपाही मनीष सिंह घायल हो गए, जिन्हें निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची तो वह भाग खड़े हुए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजय पासी समय 6 लोगों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. वहीं घायल पुलिसकर्मी आशीष को डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज