Kanpur: आउटर पर खड़ी कुशीनगर एक्सप्रेस पर पथराव, यात्री हुए घायल, गाड़ी की टूटीं खिड़कियां, पुलिस देखती रह गई
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आउटर पर ट्रेन में पथराव की घटना सामने आई है. यात्रियों ने अवैध वेंडरों द्वारा ट्रेन में पथराव करने का आरोप लगाया है. बताते चले कि बुधवार की देर रात को कुशीनगर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल पहुंचने वाली ही थी कि उससे पहले वह आउटर पर खड़ी हो गई.
By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2023 2:04 PM
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आउटर पर ट्रेन में पथराव की घटना सामने आई है. यात्रियों ने अवैध वेंडरों द्वारा ट्रेन में पथराव करने का आरोप लगाया है. बताते चले कि बुधवार की देर रात को कुशीनगर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल पहुंचने वाली ही थी कि उससे पहले वह आउटर पर खड़ी हो गई.जहाँ पर अवैध वेंडरों ने सामान खरीदने को लेकर यात्रियों से बहस की.उसके बाद ट्रेन में पथराव कर दिया. पथराव होने से ट्रेन की खिड़कियों के शीशे टूट गए. पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिस पर यात्री खिड़की के शीशे से घायल होने के बात कर रहे है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
आपको बता दें कि बुधवार की देर रात को गाड़ी संख्या 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस पर अवैध वेंडरों ने पथराव कर दिया. कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर 6 पर जब गाड़ी पहुंची, तो इसकी जानकारी हुई. ट्रेन की खिड़की के शीशे टूट गए थे. यात्रियों ने ट्रेन के अंदर पड़े पत्थरों को हाथ मे लेकर दिखाया है. वहीं यात्रियों का कहना है कि आउटर पर जब गाड़ी खड़ी थी तब खीरा बेचने वाले अवैध वेंडरो से बहस हो गई. खीरा न खरीदने के कारण उन लोगों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी. ट्रेन के D3 कोच में पत्थर मारे जाने के कारण ट्रेन के शीशे टूट कर अंदर आए है. जिससे कई यात्रियों के टूटे हुए शीशे जाकर लग गए. कानपुर सेंट्रल के दोनों तरफ ही आउटर इलाके में अवैध वेंडर ट्रेन रुकने पर ट्रेनों में चढ़ जाते हैं. इन्ही जगहों पर आए दिन ट्रेन में चोरी की घटनाएं भी सामने आती हैं. अवैध वेंडरों के रूप में चोरी करने वाले आउटर इलाकों से सक्रिय हो जाते हैं. यात्रियों से भी बतमीजी होती है. कई बार तो यात्रियों को ट्रेन से फेका भी जा चुका है.