Bokaro News: कोनार नदी में डूबा 10वीं का छात्र रविंशन कुमार यादव

Student Drowned in Konar River Gomia: बोकारो के गोमिया प्रखंड में कोनार नदी में एक छात्र डूब गया. नदी में नहा रहे लोगों ने उसे बाहर निकाला. प्रशासन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का परिवार मुंबई में टैक्सी चलाता है. यहां वह अपनी मां और छोटे बाई के साथ किराये के मकान में रहता था और 10वीं कक्षा में पढ़ाई करता था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Mithilesh Jha | June 3, 2025 3:17 PM
feature

Student Drowned in Konar River| गोमिया (बोकारो): बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड की खम्हरा पंचायत स्थित कोनार नदी में मंगलवार को स्नान करने के दौरान एक छात्र डूब गया. उसका नाम रविंशन कुमार यादव (15) है. छात्र पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में 10वीं कक्षा में पढ़ता था. रविंशन कुमार यादव अन्य दोस्तों के साथ खम्हरा स्थित कोनार नदी में स्नान करने गया था. वहां स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. आसपास स्नान कर रहे लोगों ने काफी खोजबीन के बाद उसे पानी से बाहर निकाला.

सूचना मिलते ही पहुंचे बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी

सूचना मिलते ही बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम एवं थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. छात्र रविंशन कुमार यादव को इलाज के लिए गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के पिता मुंबई में चलाते हैं टैक्सी

छात्र रविंशन कुमार यादव के पिता सीताराम यादव मुंबई में टैक्सी चालक हैं. रविंशन अपनी माता एवं छोटे भाई के साथ आइइएल कॉलोनी में किराये के मकान में रहकर पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में पढ़ाई कर रहा था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिलेगा मुआवजा

इधर, गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम एवं थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रहे हैं. बीडीओ एवं सीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन की ओर से मुआवजा दिलाया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 3 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, सबसे सस्ता सिलेंडर कहां है, जानें

Jharkhand Weather Alert: 24 घंटे में बढ़ेगा तापमान, इन 8 जिलों में गरज के साथ वज्रपात की आशंका

बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के लिए देखे थे ये 5 सपने, आज भी हैं अधूरे

PHOTOS: झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version