पानागढ़, मुकेश तिवारी : पूर्व बर्दवान जिले के आउसग्राम थाना के पुलिस बैरक स्थित क्वाटर थाना में ही कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर का फांसी से झूलता हुआ शव बरामद किया गया है. इस घटना के बाद समूचे थाना परिसर में हड़कंप मच गया है. मृतक पुलिस ऑफिसर का नाम पुष्पेन घोष (46) बताया जा रहा है. घटना को लेकर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण सिन्हा राय ने बताया कि आउसग्राम थाना में कार्यरत हमारे पुलिस बल के एक सब इंस्पेक्टर पुष्पेन घोष ने अपने थाना परिसर में मौजूद क्वाटर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यह बहुत की दुखद घटना घटी है. मामले की विभागीय जांच शुरू किया गया है. घटना की जानकारी मृतक पुलिस ऑफिसर के बर्दवान स्थित परिवार को दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें