Prayagraj News: बर्थडे पार्टी में डांस करते समय हो गया विवाद, गोली चलने से युवक की हालत गंभीर, जांच शुरू

घायल युवक के सिर में गोली लगी है. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. तहरीर के आधार पर पुलिस नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2022 5:42 PM
feature

Prayagraj News: संगम नगरी के कर्नलगंज थाना अंतर्गत सादियाबाद इलाके में शनिवार देर रात चल रही बर्थ डे पार्टी में डांस को लेकर हुए विवाद में अचानक गोली चलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक घायल युवक के सिर में गोली लगी है. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. तहरीर के आधार पर पुलिस नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

सादियाबाद जेपी चौराहे स्थित निवासी शशि शनिवार को अपनी पत्नी का जन्म दिन मना रहें थे. केक काटने के बाद रिश्तेदार नातेदार भोजन कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ डांस चल रहा था. डांस के दौरान अचानक विवाद हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस दौरान बढ़ा तो ननका भारतीय पुत्र बसंत ने अवैध असलहे से गोली चला दी. गोली 20 वर्षीय रोहित भारतीय पुत्र स्‍वर्गीय प्रकाश भारतीय के सिर में लग गई. गोली लगते ही रोहित गिरकर तड़पने लगा. जिसके बाद हड़कंप मच गया. लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी और रोहित को अस्पताल लेकर भागे.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिजन की तहरीर पर नामजद ननका को हिरासत में ले लिया. कर्नलगंज इंस्पेक्टर ने मीडिया को बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है पूछताछ की जा रही है. दोनों के बीच कोई पूर्व का आपसी विवाद सामने नहीं आया है. घटना अचानक बताई जा रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: Prayagraj News: प्रयागराज जंक्शन का होगा री-डेवलपमेंट, रेल मंत्री ने कुलियों को भी दिया बड़ा आश्वासन

रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version