UP News : अलीगढ़ में चलती बाइक पर अचानक आया हार्ट अटैक, 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत, वायरल हो रहा वीडियो

थाना क्वार्सी इलाके के ज्वालापुरी के रहने वाले 60 साल के परमानंद मथुरा रोड पर काम से जा रहे थे . अचानक वह गाड़ी से गिर पड़े.

By अनुज शर्मा | May 12, 2023 10:34 PM
an image

अलीगढ़ : मथुरा रोड पर तेजी से बाइक लेकर जा रहे बुजुर्ग को अचानक दिल का दौरा पड़ गया. इससे वह सड़क पर गिर गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गयर. पुलिस ने उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना मथुरा रोड बाईपास भारत पेट्रोल पंप के पास की है. मृतक के परिजनों के बारे में पता चला तो सूचना दी गई. मृतक का बेटा मौके पर आया और अपने पिता की पहचान की. हार्ट अटैक से मौत की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

बाइक से गिरने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

थाना क्वार्सी इलाके के ज्वालापुरी के रहने वाले 60 साल के परमानंद मथुरा रोड पर काम से जा रहे थे . अचानक वह गाड़ी से गिर पड़े. उनको गिरते देख स्थानीय लोग पहुंचे . लोगों को कुछ समझ में नहीं आया. सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत अवस्था में परमानंद को जिला मलखान सिंह अस्पताल भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने चेकअप किया , लेकिन परमानंद की तब तक मौत हो चुकी थी. परमानंद का बाइक से अचानक गिरते हुए की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. बाइक पर सवार परमानंद तेजी से जा रहे थे. वही, अचानक बाइक से गिर पड़े.

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर चैतन्या ने बताया कि 60 साल के व्यक्ति को अस्पताल लाया गया, तो उनका नाम नहीं पता था . अज्ञात के रूप में लाया गया था. जब उनका चेकअप किया तो उनकी मौत हो चुकी थी. वही, कुछ समय बाद मृतक का पुत्र मनोज अस्पताल पहुंच गया. जिसने अपने पिता की पहचान की परमानंद थाना क्वार्सी के ज्वालापुरी के रहने वाले हैं. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version