बाइक से गिरने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
थाना क्वार्सी इलाके के ज्वालापुरी के रहने वाले 60 साल के परमानंद मथुरा रोड पर काम से जा रहे थे . अचानक वह गाड़ी से गिर पड़े. उनको गिरते देख स्थानीय लोग पहुंचे . लोगों को कुछ समझ में नहीं आया. सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत अवस्था में परमानंद को जिला मलखान सिंह अस्पताल भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने चेकअप किया , लेकिन परमानंद की तब तक मौत हो चुकी थी. परमानंद का बाइक से अचानक गिरते हुए की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. बाइक पर सवार परमानंद तेजी से जा रहे थे. वही, अचानक बाइक से गिर पड़े.
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर चैतन्या ने बताया कि 60 साल के व्यक्ति को अस्पताल लाया गया, तो उनका नाम नहीं पता था . अज्ञात के रूप में लाया गया था. जब उनका चेकअप किया तो उनकी मौत हो चुकी थी. वही, कुछ समय बाद मृतक का पुत्र मनोज अस्पताल पहुंच गया. जिसने अपने पिता की पहचान की परमानंद थाना क्वार्सी के ज्वालापुरी के रहने वाले हैं. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.