कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के हाथों गिरफ्तार बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष अदालत में कम से कम छह सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत देने की याचिका दायर की. दोनों पक्ष की बातों को सुनने के बाद न्यायाधीश रघुवीर सिंह की अदालत ने मामले की सुनवाई अगले 12 जुलाई तक के लिए टाल दी. अदालत सुत्रों के मुताबिक सुकन्या के वकील ने सोमवार को कोर्ट में बताया कि उनकी मुवक्किल अब दिवालिया हो गयी हैं. उनके पास एक रुपये भी शेष नहीं बचे हैं. वह आगे का केस कैसे लड़ेंगी. उनकी मां की मृत्यु हो गई है. उनके पिता भी जेल में कैद हैं. ऐसे में केस लड़ना उनके लिए बोझ बन गया है.
संबंधित खबर
और खबरें