Summer Offer: यहां मोबाइल खरीदने पर फ्री में मिल रहा एक दर्जन नींबू, लोग नहीं कर पा रहे विश्वास

एस मोबाइल अड्डा के यश जायसवाल ने इस स्कीम के बारे में बताते हुए कहा कि इस वक्त बाजार में महंगाई बहुत है. नींबू के लिए मारामारी चल रही है, जिसकी वजह से नींबू आम लोगों के बजट से बाहर हो चला है. इसको ध्यान में रखते हुए मैंने अनोखा ऑफर निकाला, ताकि मेरे कस्टमर बढ़े.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2022 9:06 PM
feature

Summer Offer: अभी तक नींबू का स्वाद लोगों को खट्टा लगता था पर अब इसके बढ़ते दामों ने भी लोगों का मन खट्टा कर दिया है. भीषण गर्मी में नींबू-पानी का सेवन अमीर-गरीब सभी करते हैं. मगर नींबू के बढ़ते दामों ने गरीब को तो छोड़िए मध्यमवर्गीय परिवार के भी किचन से नींबू को गायब कर दिया है। 10-15 रुपये में 1 या दो मिल रहे नींबू ने लोगों को बढ़ती महंगाई के बारे में सोचने पर विवश कर दिया है. ऐसे में वाराणसी के लहुराबीर क्षेत्र में नींबू भरा थैला देखकर लोगों को आश्चर्य हो रहा है.

एस मोबाइल अड्डा के यश जायसवाल ने इस स्कीम के बारे में बताते हुए कहा कि इस वक्त बाजार में महंगाई बहुत है. नींबू के लिए मारामारी चल रही है, जिसकी वजह से नींबू आम लोगों के बजट से बाहर हो चला है. इसको ध्यान में रखते हुए मैंने अनोखा ऑफर निकाला, ताकि मेरे कस्टमर बढ़े. इसलिए हम अपने ऑफर के तहत एक मोबाइल फोन खरीदने के साथ 1 दर्जन नींबू दे रहे हैं, जिसकी वजह से कस्टमर तो खुश हो ही रहे हैं. साथ ही उनके घर की महिलायें भी खुश हो रही हैं कि चलो हमें नींबू मुफ्त में मिल गया. इस ऑफर की वजह से कस्टमर की संख्या भी बढ़ी है. ये ऑफर हमने 18 अप्रैल से शुरू किया है. जिस दिन नींबू सस्ता हो गया, उसी दिन हम ये ऑफर बन्द कर देंगे.

मोहम्मद कलीम ने इस ऑफर के लिए कहा कि मोबाइल खरीदने के बाद यहां से हमें 12 नींबू मिले हैं. रमजान के वक्त पर 12 नींबू मिलना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. हम इस वक्त के अपने खान- पान में नींबू को शामिल करते हैं. गर्मियों के वक्त में नींबू सभी के लिए फायदेमंद है. इस वक्त ये ऑफर आना बहुत अच्छी बात है. इतने अच्छे ऑफर की वजह से ही हमने मोबाइल यहां से खरीदा. इस महंगाई में फ्री में 1 दर्जन नींबू मिलना बहुत ही आकर्षक ऑफर है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version