बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने M/S बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. एक्टर का दावा है कि कंपनी उनकी तस्वीर इस्तेमाल कर अपनी फिल्म के लिए लोगों से पैसे मांग रही है. शेट्टी ने प्रोडक्शन कंपनी पर उनकी अनुमति के बिना उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करने और झूठ बोलने का आरोप लगाया कि वह फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. एक्टर ने वर्सोवा थाने में बुधवार को यह शिकायत दर्ज कराई. वर्सोवा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सिराज इनामदार ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है, लेकिन अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. किसी को भी बयान दर्ज कराने के लिये नहीं बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है.
क्या है मामला
बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘विनीता’ (Vineeta) का पोस्टर बुधवार को जारी किया था. इस फिल्म के पोस्टर में सुनील शेट्टी भी नजर आ रहे हैं. जबकि एक्टर का दावा है कि इस फिल्म में उनकी तस्वीर बिना उनकी जानकारी के और बिना उनसे इजाजत लिए पेश की है. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार सुनील शेट्टी ने अपनी इस शिकायत के बारे में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि ये फिल्म किसकी है, कौन इसे बना रहा है और न ही मैंने ये फिल्म साइन की है. वह खुलेआम एक कलाकार का शोषण कर रहे हैं. वह मेरा नाम इस्तेमाल कर पैसा इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं. इस तरह की हरकत से मेरी रेप्यूटेशन खराब होती है और इसलिए ही मैंने शिकायत करने का फैसला लिया.’
बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजन ने दिया बयान
इस शिकायत के बाद M/S बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर रणवीर सिंह ने बयान दिया है, ‘हम से गलती हुई है. हम अपनी दो फिल्मों की कास्टिंग पर काम कर रहे थे और हमने सुनील शेट्टी और बॉबी देओल को लेकर उनका लुक चेक करने के लिए पोस्टर बनाए थे. लेकिन किसी ने इन पोस्टर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये पोस्टर सोशल मीडिया से हटा लिए गए हैं.’
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की पहली फिल्म का पोस्टर रिलीज
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की पहली फिल्म तड़प का दो पोस्टर रिलीज किया गया. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की गई. फिल्म को 24 सितंबर 2021 को रिलीज किया जाएगा. सुनील शेट्टी का कहना है कि उनका बेटे अगर अच्छा काम करेगा तो जरुरी ही सफल रहेगा. कुछ समय पहले उन्होंने कहा, ”वह मुझसे बहुत बेहतर है. इसलिए मैं तुलना से चिंतित नहीं हूं. अगर दर्शक उसे स्वीकार करते हैं, किस्मत उसके साथ है और अगर वह अच्छा काम करता है तो वह सफल जरूर होगा.”
Posted By: Shaurya Punj