Gadar 3: सनी देओल ने ‘गदर 3’ में काम करने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर के रिलीज होने के बाद से…

सनी देओल ने गदर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दिया था. फिल्म ने जमकर कमाई की और दर्शकों के दिलों में जगह बना लिया. उसके बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा है कि गदर 3 और बॉर्डर 2 में सनी नजर आएंगे. अब इसपर एक्टर ने बात की है.

By Divya Keshri | February 8, 2024 7:24 AM
an image

साल 2023 सनी देओल के लिए काफी खास रहा. सनी की फिल्म गदर 2 ने भारत में 525 करोड़ रुपये की कमाई की. 22 साल बाद आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था.

गदर 2 की सफलता के बाद से, गदर 3 को लेकर चर्चा तेज हो गई. इसके अलावा चर्चा होने लगी कि सनी बॉर्डर 2 में काम करेंगे. अब इंटरव्यू में सनी ने अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चल रही अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है.

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, “गदर के रिलीज होने के बाद से यह चल रहा है, ‘ये पार्ट 2 कर रहा हूं, वो पार्ट 12 कर रहा हूं’, अरे कितनी पार्ट 2 कर रहा हूं.”

आगे सनी देओल ने बताया, ”हर चीज की अफवाहें चले जा रहे हैं. मैं खुद इसकी घोषणा करूंगा. लोगों को अटकलें लगाना पसंद है.” बता दें कि गदर 2 की शानदार सफलता के बाद से ही फैंस तीसरे पार्ट का इंतजार करने लगे है.

गदर 2, ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की अगली कड़ी है, जो 2001 में 1947 में भारत के विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म थी. ‘गदर 2’ तारा सिंह की कहानी है, जो अपने बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान जाता है. इसमें अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने काम किया है.

‘गदर 2’ में सनी ने तारा सिंह का किरदार दोहराया है, जो अपने कैद बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान जाता है. जीते का रोल उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है. जबकि अमीषा पटेल ने सकीना का रोल प्ले किया है.

वहीं, सनी अब अपनी अपकमिंग फिल्म लाहौर 1947 में काम कर रहे हैं. इसे राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित और आमिर खान द्वारा निर्मित किया जा रहा है. अब इसे लेकर एक्टर ने बात की है.

सनी ने लाहौर 1947 के बारे में बात करते हुए कहा, “गदर 2 सफल रही है इसलिए यह फिल्म बन रही है. हम पिछले 15-17 वर्षों से इस फिल्म के साथ हैं, लेकिन यह नहीं हो रही थी. गदर ने हम सभी के लिए बहुत सारे दरवाजे खोल दिए हैं.”

सनी ने आगे बताया, राज बहुत प्रतिभाशाली हैं, उनके पास बहुत सारे बेहतरीन विषय हैं. लोगों ने उन्हें और मुझे एक साथ तीन फिल्में करते देखा है, सभी अलग-अलग शैलियों की और सभी शानदार फिल्में. लोगों की उम्मीदें बहुत अधिक हैं लेकिन मैं इसे अपने दिमाग में नहीं रख रहा हूं.”

सनी देओल अगली बार फिल्म सफर में नजर आएंगे, जिसका निर्माण एनचेलोन प्रोडक्शंस के तहत विशाल राणा द्वारा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये इस साल ही रिलीज होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version