Gadar 2: सनी देओल की फिल्म के सेट से वायरल हुई इन तस्वीरों ने मचाया गदर, अमीषा पटेल की भी दिखी झलक

Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 के सेट से समय-समय पर कई शानदार बीटीएस तस्वीरें और वीडियो सामने आये हैं जिसने फैंस की उत्सुकता को बढ़ाया है. ये तस्वीरें फिल्म को मजबूत वाइब दे रही हैं See Photos...

By Budhmani Minj | January 11, 2023 9:47 AM
feature

सनी देओल और अमीषा पटेल की आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ लगातार सुर्खियों में हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है. इस फिल्म में तारा सिंह और सकीना की झलक देखने को मिलेगी. यह 2001 की ब्लॉकबस्टर गदर एक प्रेम कथा की सीक्वल है. गदर अब भी की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है और फिल्म कुछ शानदार सीन और डॉयलॉग्स के लिए जानी जाती हैं.

अब फिल्म का सीक्वल बन रहा है जो वास्तव में गदर और सनी देओल के सभी प्रशंसकों के लिए रोमांचक खबर है. सेट से समय-समय पर कई शानदार बीटीएस तस्वीरें और वीडियो सामने आये हैं जिसने फैंस की उत्सुकता को बढ़ाया है. ये तस्वीरें फिल्म को मजबूत वाइब दे रही हैं.

एक फैन पेज पर सनी देओल की फिल्म की तस्वीरें साझा की गई हैं जिसमें कैप्शन में लिखा है,”दोस्तों गदर 2 के सेट से बॉलीवुड के वन एंड ओनली @iamsunnydeol सर की पहली और आखिरी एक्शन की आज की तस्वीरें साझा कर रहे हैं… मेरे सबसे प्यारे भाई आज उनसे अहमदनगर में मिले…और आशीर्वाद मिला उनकी फिल्म के लिए भी… ऑल द बेस्ट #अभिषेक ब्रो आपकी फिल्म के लिए और बहुत बहुत धन्यवाद सनी सर.”

अनिल शर्मा नामक फैन पेज से सेट की तस्वीर साझा की गई है जिसमें लिखा है, ”सुबह के 4.42 बजे हैं…गदर 2 का लुत्फ उठा रहे हैं… शूट कर रहे हैं.. ठंड के मौसम में शूट का आनंद ही कुछ और है…” सनी देओल के फैन पेज से एक तस्वीर साझा की है जिसमें सनी देओल तारा सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनकी इस तस्वीर को फैंस ने बेहद पसंद किया है.

सनी देओल और अमीषा पटेल तारा सिंह और सकीना के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक हैं. हाल ही में पूरे क्रू ने लखनऊ में फिल्म की शूटिंग की और फिल्म अब पोस्ट प्रोडक्शन में है. वैसे ये तस्वीरें वास्तव में उत्साह के स्तर को बढ़ा रही हैं और फैंस उत्सुक हैं कि निर्देशक अनिल शर्मा फिल्म के सीक्वल के साथ क्या पेश करते हैं. गदर 2 फिल्म एनिमल की रिलीज के के साथ 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है जिसमें रणबीर कपूर लीड भूमिका में हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version