गदर 2 फेम मनीष वाधवा की पत्नी ने शादी के 23 साल बाद रखा था पहला करवाचौथ, किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं प्रियंका

मनीष वाधवा की पत्नी प्रियंका वाधवा का सोशल मीडिया खंगाले तो पता चलता है कि वो एक उद्यमी हैं. वो अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर 2021 में एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो करवाचौथ मनाती नजर आ रही हैं.

By Budhmani Minj | March 3, 2023 5:20 PM
an image

सनी देओल की फिल्म गदर 2 में मनीष वाधवा विलेन का किरदार निभायेंगे. उन्होंने कंफर्म कर दिया है कि वो इस फिल्म का हिस्सा है. मनीष वाधवा की पिछली फिल्म पठान थी जिसमें वो निगेटिव किरदार में नजर आये थे. मनीष वाधवा सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं. वो लगातार अपने प्रोजेक्ट से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं. उनकी पत्नी का नाम प्रियंका वाधवा है जो खूबसूरती में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.

शादी के 23 साल बाद रखा था पहला करवाचौथ

प्रियंका वाधवा का सोशल मीडिया खंगाले तो पता चलता है कि वो एक उद्यमी हैं. वो अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर 2021 में एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो करवाचौथ मनाती नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, शादी के 23 साल बाद मेरा पहला करवाचौथ. इसमें उनके साथ मनीष वाधवा भी नजर आ रहे हैं.




इन किरदारों से बटोरी सुर्खियां

बता दें कि मनीष वाधवा एक एक्टर के साथ साथ वॉइस एक्टर भी हैं. वो फिल्मों के अलावा अपने टीवी शो चंद्रगुप्त मौर्य में चाणक्य और परमावतार श्री कृष्ण में कंस के किरदार के लिए भी जाने जाते हैं. इसके अलावा वो पद्मावत और मणिकर्णिका जैसे चर्चित फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं. फिलहाल वो गदर 2 की तैयारी में व्यस्त हैं.


Also Read: Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 में विलेन का किरदार निभायेंगे मनीष वाधवा, ये सितारे भी मचायेंगे धमाल
इन लोकेशंस पर हुई है गदर 2 की शूटिंग

गदर 2 की शूटिंग पालमपुर, अहमदनगर, लखनऊ जैसे शहरों में हुई है. गदर 2 की शूटिंग सबसे पहले तो पालमपुर के भलेड गांव में हुई. पाकिस्तान का सीन फिल्माने के लिए लखनऊ के La Martiniere College कॉलेज को पाकिस्तान की शक्ल दी गई. इसी कॉलेज में फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट हुआ. कुछ सीन्स की शूटिंग मध्यप्रदेश के इंदौर और मांडू में भी की गई है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version