Sunny Deol का हेमा मालिनी संग कैसा है रिश्ता, ड्रीम गर्ल ने किये थे चौंकाने वाले खुलासे

हेमा मालिनी ने सालों पहले सनी देओल संग अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा, “हर कोई सोचता है कि हमारा रिश्ता किस तरह का है. यह बहुत सुंदर और सौहार्दपूर्ण है. जब भी जरूरी होता है तो वह धर्मेंद्र के साथ हमेशा मौजूद रहते हैं.

By Ashish Lata | June 23, 2023 10:31 AM
an image

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र एक दूसरे से बेहद मोहब्बत करते हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती है. हेमा और धर्मेंद्र दो बेटियों – ईशा देयोल और अहाना देयोल के माता-पिता हैं. धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी और उनके चार बच्चे सनी और बॉबी, अजीता और विजेता देओल हैं. हालांकि कई बार फैंस ये जानना चाहते हैं कि हेमा प्रकाश के बच्चों के साथ किस तरह का रिश्ता साझा करती हैं.

हेमा मालिनी ने बताया कैसा है सनी देओल संग उनका रिश्ता

एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने इनसब बातों पर चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने सनी देओल के साथ अपने रिश्ते को “सुंदर और सौहार्दपूर्ण” बताया था. उन्होंने कहा, “जब भी जरूरी होता है तो सनी धरमजी के साथ हमेशा मौजूद रहते हैं. उन्होंने याद किया कि जब मेरा कार एक्सीडेंट हुआ था, तो सनी देओल पहले ऐसे व्यक्ति थे, जो मेरे से मिलने पहुंचे थे. वो डॉक्टर्स से मिले और देखा कि इलाज सही से हो रहा है कि नहीं. इतनी चिंता देखकर मैं दंग रह गई थी.”


धर्मेंद्र की तरह साफ दिल के इंसान हैं सनी देओल

2016 में, जब सनी घायल वन्स अगेन का निर्देशन कर रहे थे, तब हेमा ने उन्हें ‘बहुत अच्छा इंसान’ बताया और कहा, ‘मैंने फिल्म देखी है. यह बहुत अच्छी फिल्म है, अद्भुत फिल्म है. सनी एक खूबसूरत निर्देशक हैं. वह धर्मेंद्र जी की तरह ही साफ दिल वाले बहुत अच्छे इंसान हैं. उन्होंने बहुत अच्छी फिल्म बनाई है. मैं चाहता हूं कि लोग फिल्म देखें और मैं कामना करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करे.

ईशा देओल सनी देओल को बांधती हैं राखी

अभिनेत्री ने कहा कि वह धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश से कभी नहीं मिलीं, लेकिन वह उनका सम्मान करती हैं. उन्होंने कहा, “हालाँकि मैंने प्रकाश के बारे में कभी बात नहीं की है, लेकिन मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. यहां तक कि मेरी बेटियां भी धर्मेंद्र के परिवार का सम्मान करती हैं. जनसत्ता की रिपोर्ट के अनुसार, ईशा देओल ने जीवनी में साझा किया कि वह सनी और बॉबी को राखी बांधती हैं, और यह भी कहा कि वह सनी को “पिता तुल्य” के रूप में देखती हैं.

Also Read: Shehnaaz Gill का सिद्धार्थ शुक्ला के बाद किसने तोड़ा दिल! एक्ट्रेस ने लाइव कंसर्ट में कहा- कई बार मेरा…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version