Supaul: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल में निर्माणाधीन फिजिकल मॉडलिंग सेंटर व कोसी तटबंध का किया निरीक्षण

Supaul: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सुपौल जिले के बीरपुर स्थित नव निर्माणाधीन फिजिकल मॉडलिंग सेंटर और कोसी तटबंध पर बाढ़ पूर्व तैयारी का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2022 6:01 PM
an image

Supaul: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को जिले के बीरपुर स्थित नव निर्माणाधीन फिजिकल मॉडलिंग सेंटर और कोसी तटबंध पर बाढ़ पूर्व तैयारी का निरीक्षण किया. मालूम हो कि आज शुक्रवार को पटना से सुपौल के लिए दौरे पर निकलते ही सीएम आवास से थोड़ी दूरी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में एक अनजान गाड़ी घुस गयी थी.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को 12 बजकर 52 मिनट पटना से बीरपुर हवाई अड्डा पहुंचे. यहां मंत्री नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’ ने पाग और माला पहनाया. साथ ही बुके देकर स्वागत किया. हवाई अड्डे से मुख्यमंत्री सीधे नदियों के अध्ययन के लिए बन रहे देश के दूसरे और दुनिया के पांचवें फिजिकल मॉडलिंग सेंटर पहुंचे. यहां उन्होंने 25 मिनट रहे और सेंटर की पूरी जानकारी अभियंताओं से ली

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिजिकल मॉडलिंग सेंटर का जायजा लेने के बाद सीधे पूर्वी कोसी तटबंध के लिए रवाना हो गये. यहां विश्व बैंक की मदद से संपोषित कार्य का जायजा लिया. इस दौरान वे स्पर संख्या 16,30, 22 और 30 पर पहुंचे. साथ ही अभियंता से पूरी जानकारी ली..

इस मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, वन पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, मुख्य अभियंता मनोज रमन, कमिश्नर कोसी गोरखनाथ, डीआईजी कोसी शिवदीप लांडे, डीएम कौशल कुमार, एसपी डी अमरकेश, डीडीसी मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

मालूम हो कि पटना से सुपौल जाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला मुख्यमंत्री आवास के बाहर निकलने के बाद काफिले में एक अनजान गाड़ी की एंट्री हो गयी. घटना पटना जू के गेट नंबर 2 के पास की बतायी जा रही है. इसके बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कर्मियों में हड़कंप मच गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version