Supaul: जिले के छातापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोला कटही में निरीक्षण करने पहुंचे पदाधिकारियों के साथ एक युवती के द्वारा हाथापाई और अमर्यादित व्यवहार का मामला सामने आया है. मामले से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवती पदाधिकारियों से उलझती नजर आ रही है. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे डीपीओ और बीईओ
वायरल वीडियो की जब पड़ताल की गयी, तो पता चला कि घटना को अंजाम दे रही युवती विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक रमेश कुमार रमण की पुत्री है. मंगलवार को डीपीओ स्थापना राहुल चंद्र चौधरी, बीईओ नंदकिशोर सिंह के साथ विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. परिसर में मौजूद युवती निरीक्षण के बाद कक्ष से बाहर निकले डीपीओ और बीईओ से उलझ गयी.
वायरल वीडियो में युवती ने पैर से चप्पल खोल कर हाथ में लिया
युवती बस एक ही रट लगा रही थी कि पहले भुगतान कीजिए फिर जांच कीजिए. इस पर पदाधिकारियों के द्वारा उसे बैंक खाता चेक करने का सुझाव दिया जा रहा था. इस दौरान युवती अपने पैर से चप्पल खोलकर हाथ में लेती दिख रही है. इसी क्रम में कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवती को समझा बुझाकर उसे शांत कराया. इसके बाद डीपीओ एवं बीईओ अपने वाहन में बैठकर वहां से निकल गये.
युवती के शिक्षक पिता को नहीं हो रहा मार्च 2017 से वेतन का भुगतान
बताया जाता है कि विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक रमेश कुमार रमण को मार्च 2017 से वेतन भुगतान नहीं हो रहा है. रमण पर एचएम रहने की अवधि में छात्रवृत्ति और पोशाक राशि गबन करने, उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं करने और पद से हटाये जाने के बाद नये एचएम को प्रभार नहीं देने के आरोप में वेतन भुगतान पर कई बार रोक लगायी गयी थी. विभागीय कार्रवाई के बाद रमण द्वारा बीते 26 मार्च को बीआरसी में एनओसी जमा किया गया था. इसके बाद एनओसी में उल्लेखित बिंदुओं की जांच करने ही डीपीओ और बीईओ विद्यालय पहुंचे थे.
जांचोपरांत की जायेगी कार्रवाई : डीपीओ
इस संदर्भ में डीपीओ राहुल चंद्र चौधरी ने बताया कि रमेश कुमार रमण द्वारा बीआरसी में जमा किये गए एनओसी के सत्यापन हेतु विद्यालय पहुंचे थे, जिससे वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जा सके. मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. जांच के बाद यथोचित कार्रवाई की जायेगी.