Modi Surname Case: राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, कांग्रेसियों ने लखनऊ में मनाया जश्न

Modi Surname Case: मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने कांग्रेस नेता की सजा पर रोक लगा दी है. राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी. हाई कोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले में सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.

By Sanjay Singh | April 16, 2024 5:42 PM
feature

Modi Surname Case: मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने राहुल की सजा पर रोक लगा दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी थी. हाई कोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले में राहुल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने कहा कि जब तक अपील लंबित है, तब तक सजा पर अंतरिम रोक रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि बयान अच्छे मूड में नहीं होते हैं. सार्वजनिक जीवन में व्यक्ति से सार्वजनिक भाषण देते समय सावधानी बरतने की उम्मीद की जाती है हालांकि, कोर्ट ने कहा कि राहुल को अधिक सावधानी रखनी चाहिए थी. राहुल गांधी की सजा पर रोक की खबर सुनकर कांग्रेसियों में खुशी की लहर है. लखनऊ में भी कांग्रेस कार्यकार्ताओं ने जश्न मनाया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version