Sushant Singh Rajput case: मुंबई पुलिस ने बताया- रिया चक्रवर्ती को क्यों दी जायेगी सुरक्षा

sushant singh rajput death case mumbai police to provide protection to rhea chakraborty latest update bud: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई के कहने पर मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई है. रिया पर अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. इस संबंध में एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सीबीआई ने शनिवार को शहर पुलिस से यह अनुरोध किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2020 9:50 PM
feature

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई के कहने पर मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई है. रिया पर अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. इस संबंध में एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सीबीआई ने शनिवार को शहर पुलिस से यह अनुरोध किया था.

सीबीआई ने रिया से उपनगर सांताक्रूज में डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में शुक्रवार को पूछताछ की थी. अभिनेत्री से आज फिर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘केन्द्रीय जांच एजेंसी के अनुरोध पर हमने रिया को सुरक्षा मुहैया कराई है.”

रिया ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि उनके और उनके परिवार के सदस्यों को खतरा है. रिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें उनके पिता को उनकी इमारत परिसर के बाहर मीडिया ने घेर रखा था. रिया ने इस वीडियो शेयर कर बताया है कि उनका परिवार क्‍या क्‍या झेल रहा है.

रिया चक्रवर्ती से सीबीआई के सवाल!

आठवें दिन सीबीआई ने दिवंगत अभिनेता की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की. करीब दस घंटे चली मैराथन पूछताछ में सीबीआई की टीम ने रिया चक्रवर्ती से कई सवालों के जवाब मांगे. सीबीआई ने पूछा वो सुशांत के संपर्क में कैसे आईं? सुशांत के साथ उसके रिश्ते कैसे थे? यूरोप यात्रा के दौरान दोनों के बीच क्या हुआ था? कब वो सुशांत को इलाज के लिए लेकर गई थीं? क्यों इलाज की जानकारी मांगने पर सुशांत के पिता के कॉल को नजरअंदाज किया? रिया से पूछा गया कि क्यों उन्होंने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ा? क्यों उनके मैसेज को नहीं देखा? क्यों उनके नंबर को ब्लॉक किया? हालांकि, सीबीआई की पूछताछ गोपनीय होती है. रिया से किस तरह के सवाल किए गए हैं इसकी प्रभात खबर के पास कोई जानकारी नहीं है.

Also Read: Sushant Case: ‘चाय में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो’, रिया चक्रवर्ती के व्‍हाट्सएप चैट से हुआ बड़ा खुलासा

रिया चक्रवर्ती का एक नया चैट वायरल!

गौरव आर्या के साथ वायरल वॉट्सएप चैट में रिया ने ड्रग्स को लेकर बातें की थी. उसी समय से गौरव आर्या का सुशांत केस से कनेक्शन निकला था. रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनके फ्लैट में रहती थीं. 14 जून को अभिनेता के शव मिलने के कुछ दिन पहले (8 जून को) ही रिया अपने घर चली गई थीं. इसी बीच रिया चक्रवर्ती का एक नया चैट वायरल हुआ है. वायरल चैट में स्टफ और रोलिंग की बातें हो रही हैं. कथित चैट में कोड वर्ड्स के जरिए ड्रग्स की बातें भी हैं. रिया की वायरल चैट सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी के साथ की है. हालांकि, रिया चक्रवर्ती के सिद्धार्थ पिठानी के साथ वायरल चैट के सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है.

Posted By: Budhmani Minj

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version