Swara Bhaskar Trolled: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले (Sushant Singh Rajput Death Case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के भाई शौविक को एनसीबी ने गिरफ्तार (showik chakraborty arrest) कर लिया है. शौविक की गिरफ्तारी ड्रग्स के लेन-देन को लेकर हुई है. वहीं, बेटे की गिरफ्तारी के बाद रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि एक मध्यम वर्गीय परिवार को प्रभावी ढंग से ध्वस्त कर दिया गया है. इस पर उन्हें अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का समर्थन मिला है. इसे लेकर स्वरा सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं.
रिया के पिता ने क्या कहा?
रिया के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल (रि.) इंद्रजीत चक्रवर्ती ने बेटे शौविक की गिरफ्तारी पर रिएक्ट किया. मीडिया में आयी रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने व्यंग्य के लहजे में कहा- ‘बधाई हो! भारत, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मुझे विश्वास है कि लाइन में अगली में बेटी है और मुझे नहीं पता है कि इसके बाद कौन है. आपने एक मीडिल क्लास को प्रभावी रूप से धवस्त कर दिया. लेकिन निश्चित रूप से, न्याय के लिए, सब कुछ उचित है. जय हिंद.’
स्वरा ने समर्थन में यह कहा
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पत्रकार राजदीप सरदेसाई के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- ‘यह दिल तोड़ने वाला है. हमें शर्मा आनी चाहिए. दूसरों की त्रासदी और दुःख में खुशी लेने वालों को शर्म करना चाहिए.’ रिया के परिवार के प्रति हमदर्दी जतानेवाला यह ट्वीट स्वरा भास्कर को करना भारी पड़ी गया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
ट्रोलर्स ने बताया ‘कोविड 19 से भी खतरनाक’
स्वरा को ट्रोल करनेवाले एक यूजर ने स्वरा के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप शर्म से मर क्यों नहीं जाती हैं?’ वहीं, एक अन्य यूजर ने स्वरा के लिए अपने ट्वीट में लिखा, ‘वह कोविड 19 से भी ज्यादा खतरनाक हैं. जब भी मुंह खोलेंगी गंदगी फैलाएंगी,’ एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, ‘एक अपराधी परिवार का समर्थन करने पर शर्म आपको आनी चाहिए स्वरा.’ एक यूजर की प्रतिक्रिया है, ‘बात चली है तो दूर तक जाएगी, चिंता न कर दुष्ट नारी एनसीबी तूझे भी उठाएगी.’
Also Read: अभिनेत्री रश्मि देसाई ने तसवीर शेयर कर समझाया इस शब्द का मतलब, फैंस बोले- आपके आंचल की तरह…
ट्रोलर्स की सॉफ्ट टार्गेट
बता दें कि ट्विटर पर एक्टिव रहने वाली स्वरा कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं. और इसे लेकर वह अक्सर ट्रोलर्स का शिकार भी बनती हैं. सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती पर मीडिया ट्रायल को वह गलत बता चुकी हैं. स्वरा के अलावा तापसी पन्नू और विद्या बालन जैसी एक्ट्रेस भी रिया के मीडिया ट्रायल के खिलाफ खुलकर राय रख चुकी हैं.
Posted By: Budhmani Minj