Sushant Singh Rajput Suicide: रिया चक्रवर्ती ने पुलिस को बताया- इस वजह से गईं थीं एक्टर के घर को छोड़कर

Sushant Singh Rajput Suicide, Rhea Chakraborty statement: सुशांत सिंह राजपूत आत्‍महत्‍या मामले में हाल ही में पुलिस ने उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty ) का बयान दर्ज किया हैं. इस दौरान रिया ने अपने और सुशांत के बारे में खुलकर बातें की. रिया ने बताया 2013 में दोनों एक दूसरे से मिले थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2020 11:20 AM
an image

Sushant Singh Rajput Suicide, Rhea Chakraborty statement: सुशांत सिंह राजपूत आत्‍महत्‍या मामले में हाल ही में पुलिस ने उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty ) का बयान दर्ज किया हैं. इस दौरान रिया ने अपने और सुशांत के बारे में खुलकर बातें की. रिया ने बताया 2013 में दोनों एक दूसरे से मिले थे.

पीपिंग मून की वेबसाइट के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने जांच के दौरान बताया वे दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे. सुशांत सिंह राजपूत का परिवार पहले इस शादी के पक्ष में नहीं था, लेकिन बाद में एक्टर का परिवार रिया चक्रवर्ती को पसंद करने लगा था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि सभी चीजें सही जा रही थीं और मैंने उनके पापा के.के सिंह से भी दो बार बात की थी.

सुशांत से 2013 में रिया की मुलाकात हुई थी

रिया ने बताया कि उनकी और सुशांत की मुलाकात साल 2013 में हुई थी. उस वक्त वह फिल्म मेरे डैड की मारूति में काम कर रही थीं और सुशांत फिल्म शुद्ध देसी रोमांस कर रहे थे. उस दौरान दोनों की मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों कई पार्टीज और इवेंट्स में मिले और फिर दोनों की दोस्ती हो गई. पुलिस पूछताछ के दौरान रिया ने बताया कि उस वक्त सुशांत किसी के साथ रिलेशनशिप में थे. इसके बाद साल 2017-18 के दौरान दोनों एक प्रोडक्शन हाउस से अलग होकर अलग-अलग बैनर में काम करने लगे और फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए.

Also Read: Sushant Singh Rajput के करीबी दोस्त संदीप ने कहा- ‘अंकिता सिर्फ तुम ही उसे बचा सकती थीं’

दवाईयां लेनी बंद कर दी थी सुशांत ने

रिया ने बताया कि सुशांत किसी न किसी वजह से परेशान थे, लेकिन वह इस बारे में कुछ बताते नहीं थे. वह ज्यादा परेशान होते तो कहीं अलग चले जाते या फिर अपने पुणे वाले फार्महाउस में चले जाते थे. जब वह ज्यादा डिप्रेशन में रहने लगे तो उन्होंने डॉक्टर की हेल्प लेनी शुरू कर दी. लेकिन बीते कुछ दिनों से उन्होंने दवाई लेना छोड़ दिया था.

शनिवार रात को किया था सुशांत को कॉल

कॉल रिकॉर्ड्स के माध्यम से यह भी पता चला कि रिया अंतिम शख्‍स थीं, जिन्होंने सोने से पहले शनिवार को सुशांत को फोन किया था. इसके बाद सुशांत ने महेश शेट्टी को पहले फोन किया, जिन्होंने जवाब नहीं दिया और फिर उन्‍होंने रिया को फोन किया लेकिन रिया ने फोन नहीं उठाया. वह सो गई थीं. महेश ने उन्‍हें बैक कॉल किया था लेकिन फिर अभिनेता ने कॉल रिसीव नहीं किया.

एक्टर ने कहा था रिया से जाने को

पीपिंग मून की वेबसाइट के मुताबिक, रिया ने आगे बताया कि 6 जून को सुशांत ने उन्हें घर से जाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि वह अकेला रहना चाहते हैं. रिया ने कहा कि सुशांत की सिचुएशन को देखकर उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बोला. उन्होंने सोचा कि सुशांत कुछ टाइम अकेले रहेंगे तो शायद वह अच्छा फील करें. इसके बाद रिया वहां से चली गईं और 14 जून को उनको सुशांत के आत्महत्या की खबर मिली.

एक साल से डिप्रेशन में थे

ब्रेकिंग बूम की एक रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर ने खुलासा किया है कि सुशांत अपनी ‘पवित्र रिश्‍ता’ को-एक्‍ट्रेस अंकिता लोखंडे को भूला नहीं पाए थे. उन्‍हें ब्रे‍कअप को लेकर पछतावा था. सुशांत पिछले छह महीनों में तीन बार डॉक्टर से मिले थे.

Posted By: Divya Keshri

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version