सुष्मिता सेन ने बेटी रेनी के बर्थडे पर Ex बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग की शानदार पार्टी, देखें PHOTOS
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी बड़ी बेटी रिनी के बर्थडे पर शानदार पार्टी दी. एक्ट्रेस की पार्टी ने उनके दो एक्स बॉयफ्रेंड्स रोहमन शॉल और रितिक भसीन को स्पॉट किया गया. देखें पार्टी की अनसीन फोटोज...
By Ashish Lata | September 7, 2022 10:49 AM
सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रिनी सेन 23 साल की हो गई हैं. उनके जन्मदिन पर उनकी मॉम सुष्मिता सेन ने ग्रैंड पार्टी दी. इस पार्टी में परिवार के सदस्य और कई दोस्त शामिल हुए. अब पार्टी की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस पार्टी में एक्ट्रेस के दो एक्स बॉयफ्रेंड्स रोहमन शॉल और रितिक भसीन को स्पॉट किया गया. अदाकारा ने दोनों संग अलग-अलग पोज भी दिया. वहीं दूसरी तरफ सुष्मिता सेन के भाई को भी उनकी पत्नी चारु असोपा और बेटी जियाना संग मस्ती करते हुए देखा गया.
सुष्मिता सेन ने रिनी के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट
सुष्मिता सेन ने बेटी की जन्मदिन की कई सारी फोटोज शेयर की. साथ ही रिनी के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा, “4 सितंबर को मेरे #firstlove @reneesen47 ने अपना 23 वां जन्मदिन #timeflies मनाया. परिवार के साथ रात के खाने से लेकर रिनी के सभी भयानक दोस्तों के साथ रात को नाचने तक, खूबसूरत जन्मदिन की लड़की ने हमारी सारी दुनिया को हिला दिया…जैसे रेनी का जन्मदिन इतने प्यार और स्टाइल के साथ मनाने के लिए @ritik_bhasin और @145cafeandbar का शुक्रिया और मैं हमेशा तुम्हारी रहूंगी !! #duggadugga मैं आप लोगों से प्यार करती हूं!”
सुष्मिता सेन ने शेयर की ग्लैमरस फोटोज
सुष्मिता सेन की ओर से शेयर किए गए तसवीरों में हम एक्ट्रेस को रोहमन के बगल में खड़े होकर उन्हें पकड़ते हुए देख सकते हैं. इसमें ऋतिक भी शामिल हैं. जहां पहली तस्वीर में केक के साथ रिनी पोज कर रही हैं. वहीं दूसरे फोटो में रिनी को उनकी मां के साथ स्टाइलिश अंदाज में देखा गया. अगली तस्वीर में रेनी अपनी बहन अलीसा के साथ हैं.
ललित मोदी के साथ सुष्मिता सेन के ब्रेकअप की अफवाहों इन-दिनों जोरो पर हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संस्थापक के सोमवार को अपना इंस्टाग्राम बायो बदलने के बाद सोशल मीडिया पर यही चर्चा है कि क्या दोनों के रास्ते अलग हो गये हैं. इस साल जुलाई में ललित मोदी ने अनाउंसमेंट की थी कि वो और सुष्मिता डेटिंग कर रहे हैं. उन्होंने न केवल दोनों की पुरानी और वर्तमान की तस्वीरे शेयर की बल्कि अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्होंने अपना इंस्टाग्राम बायो भी बदल दिया था.