Sushmita Sen Lalit Modi BreakUp: ललित मोदी और सुष्मिता सेन का ब्रेकअप? इस तस्वीर को हटाने के बाद उठे सवाल

ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर को अपनी सोलो इमेज से बदल दिया है और अपने बायो को भी हटा दिया है. पहले के बायो में लिखा था, 'संस्थापक @iplt20 इंडिया प्रीमियर लीग आखिरकार अपने साथी के साथ एक नया जीवन शुरू कर रहा है. माई लव सुष्मिता सेन.'

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2022 5:55 PM
an image

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) का ब्रेकअप हो गया है? इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संस्थापक के सोमवार को अपना इंस्टाग्राम बायो बदलने के बाद सोशल मीडिया पर यही चर्चा है कि क्या दोनों के रास्ते अलग हो गये हैं. इस साल जुलाई में ललित मोदी ने अनाउंसमेंट की थी कि वो और सुष्मिता डेटिंग कर रहे हैं. उन्होंने न केवल दोनों की पुरानी और वर्तमान की तस्वीरे शेयर की बल्कि अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्होंने अपना इंस्टाग्राम बायो भी बदल दिया था.

ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर को अपनी सोलो इमेज से बदल दिया है और अपने बायो को भी हटा दिया है. पहले के बायो में लिखा था, ‘संस्थापक @iplt20 इंडिया प्रीमियर लीग आखिरकार अपने साथी के साथ एक नया जीवन शुरू कर रहा है. माई लव सुष्मिता सेन.’ अब उनके लेटेस्ट बायो में सिर्फ, ‘संस्थापक @ आईपीएलटी 20 इंडिया प्रीमियर लीग’ ही लिखा हुआ है. इसने भी फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

वहीं 58 वर्षीय व्यवसायी के पेज पर अभी भी वो तस्वीरें मौजूद है जहां उन्होंने अपने वेकेशन से सुष्मिता सेन के साथ तस्वीरें साझा की थीं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि, किसी दिन ‘भगवान की कृपा’ से शादी होगी. हालांकि ब्रेकअप की खबरों पर दोनों में से किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

हालांकि सुष्मिता सेन ने अपनी ओर से कभी भी इस बात की पुष्टि नहीं की कि वह ललित के साथ रिलेशनिशप में हैं. ललित मोदी के अनाउंसमेंट के बाद भी उन्होंने अपनी ओर से कोई हिंट नहीं दिया था. लेकिन एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को जवाब दिया था जिन्होंने उनपर gold-digger होने का आरोप लगाया गया. इसपर सुष्मिता ने कहा था कि,”मैंने हमेशा (प्रसिद्ध) हीरे को प्राथमिकता दी है! और हां मैं अब भी उन्हें खुद ही खरीदती हूं.”

ललित मोदी के रिश्ते की घोषणा करने के बाद सुष्मिता सेन ने अपनी दोनों बेटियों के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था,’मैं एक खुशहाल जगह में हूं!!! शादीशुदा नहीं, …कोई अंगूठी नहीं, …बिना शर्त प्यार से घिरा हुआ !! बहुत हो गया स्पष्टीकरण…अब वापस जीवन और काम पर !! मेरी खुशी में हमेशा साझा करने के लिए धन्यवाद … और जो नहीं करते हैं उनके लिए … वैसे भी यह #NOYB है !!! मैं तुम लोगों से प्यार करती हूं!!!’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version