बंगाल : MDM के फंड से बागटुई नरसंहार पीड़ितों को दिया मुआवजा, ममता बनर्जी पर शुभेंदु अधिकारी का सनसनीखेज आरोप

शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि राज्य सरकार स्कूली बच्चों के लिए केंद्र से भेजे गये मिड-डे-मील (MDM) के फंड का दुरुपयोग कर रही है. मिड डे मील के फंड से रामपुरहाट के बागटुई नरसंहार के पीड़ितों को मुआवजा दिया गया है. अपने आरोप के समर्थन में श्री अधिकारी ने सोशल मीडिया में कुछ सबूत भी साझा किये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2023 6:39 PM
feature

कोलकाता, अमर शक्ति प्रसाद. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बेहद गंभीर आरोप लगाये हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर केंद्रीय फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. कहा है कि मुख्यमंत्री राहत कोष व पश्चिम बंगाल आपदा राहत कोष में फंड नहीं है. इसलिए अब यहां ममता बनर्जी सरकार, केंद्र के भेजे गये फंड का इस्तेमाल पीड़ितों को मुआवजा देने में कर रही है.

मिड-डे मील का हो रहा है दुरुपयोग – शुभेंदु का आरोप

कभी ममता बनर्जी के बेहद करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि राज्य सरकार स्कूली बच्चों के लिए केंद्र से भेजे गये मिड-डे-मील (MDM) के फंड का दुरुपयोग कर रही है. आरोप लगाया कि मिड डे मील के फंड से ही रामपुरहाट के बागटुई कांड के पीड़ितों को मुआवजा दिया गया है. अपने आरोप के समर्थन में श्री अधिकारी ने सोशल मीडिया में कुछ सबूत भी साझा किये.

सोशल मीडिया पर शेयर की मुआवजा के चेक की कॉपी

भाजपा विधायक ने बीरभूम नरसंहार-कांड के पीड़ितों को राज्य सरकार की ओर से दिये गये मुआवजे के चेक की प्रति (कॉपी) सोशल मीडिया में पोस्ट की है. इस पर देखा जा सकता है कि मिड डे मील फंड के स्टांप के साथ वित्तीय आवंटन किया गया है. शुभेंदु ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ट्वीट किया कि ममता बनर्जी को फोटो सेशन व दिखावे का बड़ा शौक है. वह कभी कंबल बांटते हुए, तो कभी नरसंहार में मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा देते हुए फोटो खिचवाती हैं.

मुख्यमंत्री राहत कोष में नहीं बचा है फंड

श्री अधिकारी का इल्जाम है कि इन तमाम कार्यों के लिए केंद्र के भेजे गये मिड डे मील के फंड का यहां दुरुपयोग किया जा रहा है. यह वित्तीय अपराध है. लगता है, पश्चिम बंगाल सरकार इतनी दिवालिया हो गयी है कि राज्य आपात राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में फंड ही नहीं बचा है.

शिक्षा मंत्री से शिकायत करेंगे शुभेंदु अधिकारी

श्री अधिकारी ने कहा कि वह इस बाबत केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बतायेंगे और उनसे अनुरोध भी करेंगे कि इस वित्तीय अपराध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्य के मुख्य सचिव और बीरभूम के जिला अधिकारी (डीएम) के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version