Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को झोली भरकर रिटर्न दिया है. केवल 44 रुपये शेयर प्राइस का ये शेयर साल 2023 में बेस्ट मल्टीबैगर स्टॉक में शामिल हुआ है. आज सुजलॉन समूह को एवरेन कंपनी, एबीसी क्लीनटेक प्राइवेट लिमिटेड (एसीपीएल) से 642 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है. एवरेन भारत में ब्रुकफील्ड और एक्सिस एनर्जी के बीच एक संयुक्त उद्यम है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ठेके के तहत सुजलॉन आंध्र प्रदेश में हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर और 214 पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित करेगा. एक्सेंच में इस बार की सूचना मिलने बाद कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली. दोपहर 12.15 बजे कंपनी के शेयर 3.12 प्रतिशत यानी 1.35 रुपये की तेजी के साथ 44.60 रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले सुबह 9 बजे कंपनी के शेयर 43.50 रुपये पर खुला था जो कंट्रैक्ट की सूचना आने से पहले 9.30 बजे गिरकर 42.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें