Swara Bhaskar on kangana ranaut : पिछले हफ्ते बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे (Sukhdev Panse) ने विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने एक्ट्रेस को नाचने और गाने वाली महिला कहा था. जिसके बाद कंगना ने सांसद पर पलटवार करते हुए उन्हें ‘बेवकूफ’ बताया था. अब कंगना को इसपर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) का समर्थन मिला, लेकिन साथ ही उन्होंने ऐसा कुछ कहा जो अब वायरल हो रहा है.
स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर लिखा, सुखदेव पानसे ने एक बेवकूफ, सेक्सिस्ट और पूरी तरह से निंदनीय बात कही… कंगना.. आपने इसे और बुरा कर दिया! ये बातें स्वरा ने कंगना के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा. इस ट्वीट में कंगना ने लिखा था, ‘ये जो कोई भी मूर्ख है, नहीं जानता है कि मैं दीपिका, कटरीना या आलिया भट्ट नहीं हूं.
आगे उन्होंने लिखा, मैं अकेली हूं जिसने आइटम नंबर करने से मना कर दिया था. मैंने बड़े हीरो (खान/कुमार) के साथ फिल्म को मना कर दिया था, जिसकी वजह से पूरा बॉलीवुडिया गैंग मर्द-औरतें मेरे खिलाफ हो गए हैं. मैं एक राजपूत महिला हूं मैं कमर नहीं हिलाती हूं, हड्डियां तोड़ती हूं.‘
Also Read: तैमूर के जैसा दिखता हैं सैफ-करीना का छोटा बेटा? रणधीर कपूर ने दिया इसका जवाब
गौरतलब है कि कंगना रनौत को लेकर सुखदेव पांसे ने कहा था कि “एक ‘नाचने गाने वाली’ महिला हमारे किसानों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाए और इसका विरोध करने के लिए अगर कांग्रेस कार्यकर्ता खडे़ होते हैं तो पुलिस उन पर लाठीचार्च करती है. लोकतंत्र में विरोध करना सबका हक होता है, लेकिन केवल एक महिला के चक्कर में पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं पर बहुत ज्यादा लाठीचार्ज किया है और उन पर झूठे केस लगाए हैं इसलिए हम इसका विरोध करते हैं.“
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट और स्वरा भास्कर अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करती हैं. इन दोनों ने भले ही एक-दूसरे के साथ फिल्म तनु वेड्स मनु में साथ काम किया हो, लेकिन इन दोनों अभिनेत्रियों के विचार कभी साथ नहीं मिल जाए.