तापसी पन्नू की दादी का हुआ निधन, शोक में डूबा पूरा परिवार

Taapsee Pannu- बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की दादी का निधन हो गया है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. अपनी दादी की मौत से तापसी और उनका पूरा परिवार बेहद दुखी है. वहीं, उनके फैंस इस मुश्किल समय में उन्हें सांत्वना देते दिखाई दे रहे हैं.

By Divya Keshri | May 31, 2020 8:48 AM
feature

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की दादी का निधन हो गया है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. अपनी दादी की मौत से तापसी और उनका पूरा परिवार बेहद दुखी है. वहीं, उनके फैंस इस मुश्किल समय में उन्हें सांत्वना देते दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल, तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दादी को निधन के बारे में बताया. तापसी ने एक तसवीर पोस्ट किया, जिसमें गुरुद्वारे की पूजा स्थल के करीब तापसी की दादी की तसवीर रखी हुई है. इस तसवीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, मेरी बीजी आज चली गईं. हमारे अंदर एक खालीपन छोड़कर. आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी…बीजी. तापसी की इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी उनकी दादी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बता दें कि तापसी इन दिनों मुंबई में अपनी बहन के साथ रह रही हैं. तापसी अपनी दादी के काफी करीब थीं, लेकिन लॉकडाउन और मौजूदा हालातों के कारण की वजह से वह अपनी दादी को अंतिम विदाई नहीं देने जा पाई.

वहीं, हाल में अभिनेत्री तापसी पन्‍नू अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में थीं. अभिनेत्री ने एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया था कि वो बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो को डेट कर रही हैं. उन्‍होंने पोर्टल ने इंटरव्‍यू में अपने रिश्‍ते के बारे में बात करते हुए कहा,’ मैं किसी से कुछ भी छिपाना नहीं चाहती. मुझे अपने जीवन में किसी का होना स्वीकार करने पर गर्व है.’

तापसी हाल ही में अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘थप्पड़’ में दिखाई दी थीं जिसके लिए उन्हें प्रशंसा मिली थी. इससे पहले, वह ‘सांड की आंख’ में भूमि पेडनेकर संग नजर आईं थीं. वह कमर्शियल और महिला प्रधान फिल्मों में भी अक्सर नजर आती हैं. उन्‍होंने फिल्‍म मिशन मंगल के लिए भी खूब तारीफें बटोरी थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version