तापसी पन्नू चाहती हैं ऐसी शादी, ब्वॉयफ्रेंड Mathias Boe के बारे में किये कई खुलासे
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और मथियास बो (Mathias Boe) पिछले कई सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों का रिश्ता सालों से मजबूत चल रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2022 6:14 PM
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और मथियास बो (Mathias Boe) पिछले कई सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों का रिश्ता सालों से मजबूत चल रहा है. अभिनेत्री हाल ही में ब्राइड्स टुडे में कवरस्टार के रूप में नजर आई थीं जिसमें दुल्हन के आउटफिट में वो खूबसूरत दिख रही हैं. अब उन्होंने बॉयफ्रेंड और अपनी पसंद की शादी के बारे में खुलकर बात की. तापसी ने यह भी खुलासा किया कि वह हमेशा से फिल्म इंडस्ट्री से बाहर किसी को डेट करना चाहती थीं.
इंडस्ट्री से बाहर किसी को डेट करना चाहती थीं
मैथियास बो डेनमार्क के बैडमिंटन कोच हैं. तापसी पन्नू ने अपने रिश्ते के बारे में ब्राइड्स टुडे को बताया, “इंडस्ट्री से बाहर किसी के साथ रहना हमेशा से चाहती थी. शुक्र है, अपने करियर की शुरुआत में ही, मैंने उस शख्स से मिलना खत्म कर दिया, जिसके साथ रहने में मुझे सुकून मिलता है… हमारा नजरिया काफी अलग हैं कि हमारी बातचीत अभी भी दिलचस्प है. इतने सालों के बाद भी सांस्कृतिक आदान-प्रदान अभी भी बहुत खास है.”
दुल्हनों का मेकअप देखकर दिल दुखता है
तापसी पन्नू खुद को एक ऐसी दुल्हन के रूप में देखना चाहती है जो औरों से शादी के दिन अलग नहीं दिखती. उन्होंने कहा कि, वह अपनी शादी के दौरान अपने बालों को घुंघराला भी रखेगी. तापसी पन्नू ने कहा, “यह (मेरे बाल) कुछ ऐसा होगा जिसे देखकर ऐसा नहीं लगेगा कि मुझे तैयार होने के लिए एक गांव की जरूरत है. जब मैं इन दुल्हनों को देखती हूँ, जिन पर मेकअप की मोटी परतें होती हैं, तो मेरा दिल दुखता है. जब आप उन तसवीरों में एक अलग शख्स को देखते हैं तो आपको खुद को देखने में कैसे म आता है? ये यादें सिर्फ उस पल के लिए नहीं हैं, हमेशा के लिए हैं. आप उन तसवीरों को नहीं देखना चाहते.”
रश्मि रॉकेट अभिनेत्री भी एक दिन की शादी का मामला चाहती है. निश्चित रूप से, उनकी शादी में डांस और भोजन का शानदार आयोजन होगा. लेकिन कुल मिलाकर, तापसी एक ‘नाटक-मुक्त’ शादी चाहती है. उन्होंने कहा, “इसे बुनियादी और नाटक-मुक्त होने की जरूरत है क्योंकि मेरी प्रोफेशनल लाइफ में पर्याप्त नाटक है, और मैं नहीं चाहती कि यह मेरी पर्सनल लाइफ में आ जाए.”