Tadap Box Office Prediction: अहान शेट्टी की फिल्म पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई, क्या तोड़ेगी अंतिम का रिकॉर्ड

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने फिल्म तड़प से बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. इस फिल्म में तारा सुतारिया भी लीड रोल में नजर आ रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2021 10:27 PM
an image

बॉलीवुड दिग्गज सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) ने फिल्म तड़प (Tadap) से बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. इस फिल्म में तारा सुतारिया भी लीड रोल में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक्शन और अभिनय दर्शकों का दिल जीत रहा है. उनके लुक को यंगस्टार्स ने पसंद किया है क्योंकि फिल्म पूरी तरह से युवाओं के लिए मानी जा ही है. अब माना जा रहा है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग कर सकती है. वीकेंड पर भी कमाल कर सकती है.

फिल्म जानकारों के मुताबिक, तड़प पहले दिन 3 से 4 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. हालांकि सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म अंतिम और जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 भी लगी हुई है. लेकिन दोनों की रिलीज को 5 दिन बीत चुके हैं. तड़प का बजट 34 करोड़ है. वहीं अंतिम ने पहले दिन 4.50 करोड़ की कमाई की थी.

वहीं फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं और अहान की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. तड़प एक लड़के की कहानी है, जिसे एक स्थानीय राजनेता की बेटी से प्यार हो जाता है, लेकिन उनके घरवाले उन्‍हें अलग कर देते हैं. फिल्म उनकी प्रेम कहानी बताती है जो भावनाओं और एक्शन की से भरी है.

फिल्म पहले ऑफ में एक सच्चे प्यार करने वाले आशिक की झलक दिखाती है. वहीं दूसरे हॉफ में कई राजों पर से पर्दा उठता हैं. मिलन लुथरिया की फिल्म एक ऐसी प्रेम कहानी है, जो दर्शकों को हैरान कर देगी. इसमें प्‍यार के कई रंग देखने को मिलेंगे. अहान और तारा इसमें जान डालते नजर आएंगे. फिल्म में दर्शक अंत तक कनेक्टेड रहेंगे.

Also Read: Tadap Movie Review: लव-आशिकी में दिलचस्पी रखने वालों को अच्छी लगेगी अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म

मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित यह एक्शन एंटरटेनर हिट तेलुगु ड्रामा ‘आरएक्स 100’ की ऑफिशियल रीमेक है, जिसमें मुख्य भूमिका में कार्तिकेय गुम्माकोंडा थे. निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म की नाटकीय रिलीज से पहले मुंबई में ‘तड़प’ के लिए एक भव्य प्रीमियर की मेजबानी की थी. स्टार्स स्क्रीनिंग में सलमान खान, केएल राहुल, आयुष शर्मा, रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख, खुशी कपूर, अनन्या पांडे, संजय कपूर, हर्षवर्धन कपूर, महीप कपूर और गुलशन ग्रोवर सहित अन्य लोग शामिल हुए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version