करीना कपूर की तरह पाउट करते दिखे तौमूर, एक्ट्रेस ने शेयर की प्यारी तस्वीर

एक्टर सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की तस्वीर एवं वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. कभी वो अपनी नैनी के साथ मस्ती करते देखे जाते हैं, तो कभी क्रिकेट खेलते नजर आते हैं. एक्ट्रेस करीना कपूर ने हाल ही में तैमूर की उनके बेस्ट फ्रेंड के साथ तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में तैमूर अपनी मां की तरह पाउट करते हुए देखे जा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2021 8:21 PM
an image

एक्टर सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की तस्वीर एवं वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. कभी वो अपनी नैनी के साथ मस्ती करते देखे जाते हैं, तो कभी क्रिकेट खेलते नजर आते हैं. एक्ट्रेस करीना कपूर ने हाल ही में तैमूर की उनके बेस्ट फ्रेंड के साथ तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में तैमूर अपनी मां की तरह पाउट करते हुए देखे जा सकते हैं.

करीना ने शेयर की तैमूर की ये तस्वीर

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ लिखा, जन्मदिन मुबारक हो हमारे प्यारे रणवीर. टिम तुम्हें याद कर रहा है, जल्दी से वापस आओ.’

बीते दिनों करीना ने तैमूर की शेयर की थी मजेदार तस्वीर

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शुक्रवार को अपने बेटे तस्वीर तैमूर अली खान और सोहा अली खान की बेटी इनाया नाओमी खेमू की तस्वीर शेयर की है. इसमें दोनों बाथटब में एक्सर्साइज करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ करीना कपूर ने लिखा, ‘हम 2021 के लिए तैयार हैं.’

दूसरी बार मां बनने वाली हैं करीना

आपको बता दें कि करीना प्रेग्नेंट हैं और मार्च में दूसरे बच्चे को जन्म देंगी. लाइफ के इस फेज़ को वो खुलकर इन्जॉय कर रही हैं. न सिर्फ इन्जॉय बल्कि वो इस दौरान कई ऐड्स शूट भी कर चुकी हैं. वो काफी फिट हैं.

नए साल पर करीना ने शेयर किया था ये नोट

इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा है कि मेरी जिंदगी के इन दो प्यारों के बिना 2020 अधूरा रहता. और अब एक नई शुरुआत होने जा रही है. सभी सुरक्षित रहें हैप्पी न्यू ईयर. इस तस्वीर में करीना कपूर नो मेकअप लुक में नज़र आ रही हैं.

इन फिल्मों में नजर आने वाली है करीना

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर डायरेक्टर अद्वैत चंदन की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ दिखाई देंगे. करीना कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर अपने हिस्से की फिल्म की शूटिंग को पहले ही पूरा कर लिया था. इस फिल्म के अलावा वह मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आएंगी.

Posted By: Shaurya Punj

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version