Home Badi Khabar बंगाल विधानसभा से ममता बनर्जी की ललकार, कृषि बिल वापस लो या नरेंद्र मोदी गद्दी छोड़ो

बंगाल विधानसभा से ममता बनर्जी की ललकार, कृषि बिल वापस लो या नरेंद्र मोदी गद्दी छोड़ो

0
बंगाल विधानसभा से ममता बनर्जी की ललकार, कृषि बिल वापस लो या नरेंद्र मोदी गद्दी छोड़ो

कोलकाता (अमर शक्ति प्रसाद) : पश्चिम बंगाल विधानसभा से प्रदेश की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को ललकारा. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार या तो तीनों कृषि कानून वापस ले या प्रधानमंत्री गद्दी छोड़ें.

केंद्र सरकार की ओर से पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के लिए आहूत बंगाल विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के दूसरे एवं अंतिम दिन मुख्यमंत्री ने ये बातें कहीं. ममता बनर्जी ने दिल्ली के लाल किला पर हुए हंगामा को केंद्र सरकार की विफलता करार दिया.

ममता बनर्जी ने विधानसभा में अपने संबोधन में कहा कि जब तक ये तीनों कृषि कानून वापस नहीं हो जाते, देश भर में आंदोलन चलते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर ये बिल लागू हो गया और अमल में आ गया, तो देश में खाद्यान्न संकट उत्पन्न हो जायेगा. लोग दाने-दाने को मोहताज हो जायेंगे.

Also Read: बंगाल विधानसभा में पारित होने वाले कृषि कानून विरोधी प्रस्ताव की भाजपा ने की निंदा
केंद्र में लुटेरों और डकैतों की है सरकार : ममता

ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि केंद्र में इस समय लुटेरों और डकैतों की सरकार है. उन्होंने कहा कि अगर कॉर्पोरेट कंपनियों के कर्ज माफ हो सकते हैं, तो सभी किसानों के कर्ज क्यों नहीं माफ किये जा सकते. ममता बनर्जी ने मांग की कि केंद्र सरकार देश के सभी किसानों का कर्ज माफ करे.

प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक बुलायें

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों और विवाद को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की. कहा कि कोरोना पर प्रधानमंत्री बार-बार सभी दलों के नेताओं के साथ बातचीत करते रहते हैं.

Also Read: ममता बनर्जी के ‘जय बांग्ला’ के जयघोष पर दिलीप बोले, मैडम का लक्ष्य ग्रेटर बांग्लादेश

कोरोना काल में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये काफी बैठकें की हैं. किसानों के इस अहम मुद्दे पर भी पीएम सर्वदलीय बैठक बुलायें और सभी दलों की राय लेकर एक कानून बनायें. उन्होंने कहा कि बिना किसी की राय लिये जबरन इस बिल को पास कराया गया था. यह गैरकानूनी और असंवैधानिक है.

बंगाल के किसान भी हैं काफी परेशान

तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि सरकार कहती है कि सिर्फ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के ही किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. यह सच नहीं है. ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने बंगाल के गांवों में देखा है. किसान बेहद परेशान हैं. इस बिल के लागू हो जाने पर उन किसानों को भी काफी नुकसान होगा.

लाल किला पर खालिस्तानी झंडा केंद्र की साजिश

ममता बनर्जी ने कहा कि लाल किला पर जिस तरह से खालिस्तानी झंडा फहराया गया, वह केंद्र की मोदी सरकार की विफलता को दर्शाता है. लालकिला में झंडा फहराना केंद्र की साजिश है. ममता ने कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी के साथ दीप सिंधू की तस्वीरें सामने आयी हैं, उसकी जांच होनी चाहिए.

Also Read: ट्रैक्टर परेड में हिंसा: मोदी सरकार पर बरसी तृणमूल कांग्रेस, पूछा क्यों नहीं थी सरकार को जानकारी

ममता ने कहा कि दिल्ली की घटना को भाजपा अलग रंग दे रही है. उन्होंने कहा कि किसान कभी खालिस्तानी नहीं हो सकते, देशद्रोही नहीं हो सकते. ये पूरा घटनाक्रम केंद्र सरकार की विफलता को दर्शाता है.

Posted By : Mithilesh Jha

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version