तनुश्री दत्ता का ट्रांसफॉर्मेशन लुक वायरल, 15 किलो वजन घटाने के बाद अब कुछ ऐसी दिखतीं है एक्ट्रेस, VIDEO
Tanushree Dutta video : तनुश्री दत्ता ने फिल्म आशिक बनाया आपने से हिंदी फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. कभी अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वालीं तनुश्री दत्ता काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं. अब ऐसा लगता है कि एक बार फिर से वो बॉलीवुड में कमबैक के लिए है. दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन दिख रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 7:46 AM
Tanushree Dutta video : तनुश्री दत्ता ने फिल्म आशिक बनाया आपने से हिंदी फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. कभी अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वालीं तनुश्री दत्ता काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं. अब ऐसा लगता है कि एक बार फिर से वो बॉलीवुड में कमबैक के लिए है. दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन दिख रहा है.
तनुश्री दत्ता एक मीटिंग के लिए अंधेरी में स्पॉट हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस काफी फिट नजर आई. एक्ट्रेस का ये वीडियो वूम्पला ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में ब्लैक आउटफिट में दिख रही है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. तनुश्री दत्ता ने 15 किलो वजन कम किया है और खुद को फैट टू फिट कर लिया है.
उनके ट्रांसफॉर्मेशन लुक को देखकर फैंस काफी खुश हो गए है और कयास लगा रहे है कि एक्ट्रेस अब जल्द ही फिल्मों में नजर आएगी. वीडियो में तनुश्री को देखकर आपको पहली वाली तनुश्री याद आ जाएगी. बता दें कि एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें चॉकलेट, भागम-भाग, ढोल ,रिस्क, गुड बॉय बैड बॉय, सास बहु और सेंसेक्स और अपार्टमेंट शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी भाग्य आजमाया है.
लंबे समय तक बॉलीवुड और मीडिया से दूर रहीं तनुश्री उस वक्त सुर्खियों में आ गईं थीं, जब एक पुराने मामले में एक्टर नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए भारत में मीटू अभियान की शुरुआत की थी. इसके साथ ही तनुश्री ने यह भी खुलासा किया कि कैसे उनके नाना पाटेकर के इस व्यवहार पर आवाज उठाने पर उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया.