टाटा मोटर्स की 7 नई कारें लॉन्च होने के लिए तैयार, पंच ईवी से लेकर सफारी पेट्रोल इंजन कतार में

टाटा पंच माइक्रो एसयूवी का एक इलेक्ट्रिक एडिशन प्रोडक्शन स्तर पर है, जिसमें 500 किलोमीटर से अधिक माइलेज का दावा किया जा रहा है. वहीं, टाटा कर्व ईवी एक स्टाइलिश एसयूवी कूपे के रूप में धूम मचाने के लिए तैयार है.

By KumarVishwat Sen | November 11, 2023 7:59 AM
an image

Tata Motors Upcoming Cars : नेक्सन और पंच जैसी एसयूवी कारों की बदौलत टाटा मोटर्स ने हाल के बरसों में गाड़ियों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हासिल की है. इसके साथ ही, भारतीय ग्राहकों की दिलचस्पी के हिसाब से वह कुछ नए मॉडलों पर काम भी कर रही है. खबर है कि घरेलू का निर्माता कंपनी आने वाले कुछेक सालों में प्रभावशाली मॉडलों को उतारने की तैयारी में जुटी हुई है. इसमें इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीजल वाली अपडेटेड वर्जन वाली कारें भी हो सकी है. फिलहाल, टाटा मोटर्स के लाइनअप में कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच ईवी, कर्व ईवी, कर्व आईसीई जैसी करीब 7 सात कारें हैं, जिन्हें भारतीय कार बाजार में कंपनी जल्द ही उतार सकती है. आइए, जानते हैं इन कारों के बारे में…

टाटा पंच माइक्रो एसयूवी का एक इलेक्ट्रिक एडिशन प्रोडक्शन स्तर पर है, जिसमें 500 किलोमीटर से अधिक माइलेज का दावा किया जा रहा है. इसमें बैटरी पैक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर दिए जा सकते हैं. इसमें ईवी-स्पेशल डिजाइन एलीमेंट के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडवांस्ड सेफ्टी सिस्टम आदि सहित कई फीचर्स मिलने की उम्मीद है.

टाटा कर्व ईवी एक स्टाइलिश एसयूवी कूपे के रूप में धूम मचाने के लिए तैयार है. इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन है, जिसमें 500 किलोमीटर तक के माइलेज का दावा किया जा रहा है. यह एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, प्रभावशाली डिजाइन एलीमेंटस और वेरिएंट स्पेशल इंटीरियर थीम के साथ आ सकती है, जो इसे प्रीमियम एसयूवी अनुभव चाहने वालों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है.

जहां कर्व ईवी को लेकर बाजार में काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीं, टाटा मोटर्स कर्व के आईसीई एडिशन को भी लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है. यह संभवतः कंपनी के नए 1.2 लीटर टीजीडीआई पेट्रोल इंजन द्वारा पावर्ड होगी. इसके साथ ही, इसमें 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन भी उपलब्ध होगा. इससे ग्राहकों के पास उनकी दिलचस्पी के अनुसार पेट्रोल-डीजल इंजन और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के बीच ऑप्शन उपलब्ध होगा.

इसके अलावा, टाटा मोटर्स अब हैरियर के पेट्रोल एडिशन को भी लॉन्च करने तैयारी में है, जो 1.5 लीटर टीजीडीआई इंजन द्वारा पावर्ड होगी. हालांकि, बताया यह जा रहा है कि इस बाजार में बिक्री के लिए आने में करीब एक साल का समय लग सकता है. हैरियर का पेट्रोल इंजन आने के बाद कंपनी के पास इस मॉडल का बड़ा लाइनअप तैयार हो जाएगा.

इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी के कॉन्सेप्ट एडिशन प्रदर्शित किया था. प्रोडक्शन एडिशन को कंपनी अगले साल की शुरुआत में बाजार में उतार सकती है. हालांकि, बताया यह भी जा रहा है कि कंपनी हैरियर ईवी का टेस्ट भी कर रही है, जिसका स्पाई शॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसके साथ ही, टाटा मोटर्स सफारी के पेट्रोल एडिशन को भी बाजार में उतारने की तैयारी में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि इसमें हैरियर पेट्रोल इंजन एडिशन की तरह ही 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड मोटर होगी, जो करीब 170 पीएस और 280 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकेगी. उम्मीद है कि यह मीडसाइज के एसयूवी सेगमेंट में अपने प्रतिस्पर्धियों को टक्कर देगी.

इतना ही नहीं, टाटा मोटर्स सफारी के पेट्रोल एडिशन के साथ-साथ इसके इलेक्ट्रिक वर्जन एसयूवी को भी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. वायु प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने ग्राहकों को सफारी का इलेक्ट्रिक वर्जन का ऑप्शन देने की सोच रही है. हालांकि, कंपनी की ओर से इसके फीचर्स और डिजाइन के बारे में किसी प्रकार की जानकारी प्रदान नहीं की गई है. लेकिन, इसमें इसमें इलेक्ट्रिक पावर और स्टैबिलिटी पर जोर देते हुए पेट्रोल एडिशन के जैसा ही इसका डिजाइन तैयार किया जा सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version