Tata Nexon EV Car: भारत में पेट्रोल-डीजल के विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. लोग निजी जीवन में सिटी राइड के खर्च को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर, मोटरसाइकिल आदि को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. हालांकि, बाजार में ये इलेक्ट्रिक वाहन आईसीई (इंटरनल कॉम्ब्यूशन इंजन) वाली गाड़ियों के मुकाबले थोड़ी महंगी होते हैं, लेकिन लोगों की सोच यह है कि सिटी राइड के लिए पेट्रोल-डीजल के खर्च करने के बजाए इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना कहीं अधिक बेहतर है. ग्राहकों की पसंद के अनुरूप वाहन निर्माता कंपनियां गाड़ियों का निर्माण कर बिक्री के लिए उपलब्ध करा रही हैं. इन्हीं इलेक्ट्रिक वाहनों में कारों को भी बाजार में उतारा जा रहा है. इनमें से कई इलेक्ट्रिक कारें काफी लोकप्रिय भी हो रही हैं. ऐसी ही पॉपुलर कारों में टाटा मोटर्स की नेक्सन ईवी कार है. कंपनी ने इस कार को अभी हाल ही में बाजार में लॉन्च किया है. बाजार में टाटा मोटर्स की इस कार का सीधा मुकाबला महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक्सयूवी 400 ईवी कार से है. आइए, इस कार की खासियत के बारे में जानते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें