Tata Power Share Price: टाटा में निवेशकों का भरोसा हमेशा से रहा है. कंपनी के शेयरों ने भी निवेशकों को निराश नहीं किया है. टाटा ग्रुप की टाटा पॉवर के शेयरों में लगातार तेजी जारी है. आज, कंपनी के शेयर ने नया रिकार्ड बनाया है. सुबह टाटा पॉवर के शेयर 295 रुपये पर खुला, जो कारोबार के दौरान अपने बुधवार को बनाये रिकार्ड को तोड़ते हुए 322.25 रुपये के रिकार्ड लेवल पर पहुंच गया. दोपहर एक बजे कंपनी के शेयर 8.43 प्रतिशत यानी 24.80 रुपये की तेजी के साथ 318.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था. नए वित्तीय वर्ष 2023-24 की शुरुआत के बाद टाटा पावर के शेयरों में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है. मार्च 2023 के अंत में टाटा पावर शेयर की कीमत लगभग ₹185 प्रति शेयर के स्तर पर आ गई. तब से, यह नियमित आधार पर नई ऊंचाई पर चढ़ रहा है. टाटा पावर के शेयर की कीमत आज एनएसई पर ₹281.55 प्रति शेयर पर खुली और ₹298.60 के नए उच्चतम स्तर को छू गई, जिससे वित्त वर्ष 2024 में 60 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला. शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, टाटा पावर के शेयर मजबूत ऑर्डर बुक और आगामी बजट 2024 में पावर इंफ्रा सेक्टर पर भारत सरकार के अपेक्षित फोकस के कारण तेजी में हैं. टाटा पावर के शेयरों ने साप्ताहिक चार्ट पर ₹277 प्रति शेयर के स्तर पर ब्रेकआउट दिया है. पैटर्न और इस सप्ताह के अंत तक इसके ₹320 से ₹330 प्रति स्तर तक जाने की उम्मीद है. टाटा समूह का स्टॉक इस महीने के अंत तक ₹340 प्रति शेयर के स्तर तक जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें