TATA की इस इलेक्ट्रिक कार को कोई नहीं देगा टक्कर! डेब्यू से पहले डिजाइन प्रिंट हुआ लीक

टाटा मोटर्स ने सिएरा ईवी एसयूवी कार के डिजाइन को पेटेंट कराया है. बताया जा रहा है कि इसका डिजाइन बड़ा ही दिलचस्प है और इसे जल्द ही प्रोडक्शन मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है. इस एसयूवी में एलईडी स्ट्रिप के साथ फ्रंट प्रोफाइल को साफ-सुथरा लुक दिया गया है.

By KumarVishwat Sen | December 9, 2023 11:35 AM
feature

Tata Sierra EV Design : टाटा मोटर्स ने टू डोर वाली घुमावदार विंडो और डिजाइन वाली एसयूवी सिएरा को वर्ष 1991 में लॉन्च किया था. इस कार ने कई सालों तक भारत में राज किया. बाद के वर्षों में यह इतना अधिक लोकप्रिय हो गई कि सिएरा टाटा मोटर्स की टॉप सेलिंग कारों में शामिल हो गई. अब टाटा मोटर्स अपनी सिएरा कार को इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी की तैयारी में जुटी हुई है. हालांकि, टाटा मोटर्स ने इसे थ्री डोर वाले डिजाइन सबसे पहले 2020 के ऑटो एक्सपो शो में शोकेस किया था. इसके बाद उसने इसे फाइव डोर वाले डिजाइन में 2023 के ऑटो एक्सपो शो में प्रदर्शित किया. बताया जा रहा है कि डेब्यू होने से पहले ही टाटा सिएरा ईवी एसयूवी के डिजाइन का प्रिंट लीक हो गया है.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स ने सिएरा ईवी एसयूवी कार के डिजाइन को पेटेंट कराया है. बताया जा रहा है कि इसका डिजाइन बड़ा ही दिलचस्प है और इसे जल्द ही प्रोडक्शन मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है. इस एसयूवी में एलईडी स्ट्रिप के साथ फ्रंट प्रोफाइल को साफ-सुथरा लुक दिया गया है. इसमें रग्ड लुक के लिए बम्पर इंटीग्रेटेड हेडलाइट्स, मस्कुलर बोनट और फ्रंट में एक स्किड प्लेट दी गई है. इसके अलावा, इसका डिजाइन लैंड रोवर डिस्कवरी से प्रेरित है. इसके साथ ही, इसके साइड प्रोफाइल पर फ्लश दरवाजे दिए गए हैं. दिलचस्प डिजाइन के साथ अलॉय व्हील्स भी बड़े और आकर्षक दिखाई देते हैं. बी-पिलर पर एक किंक है, बॉडी के निचले आधे हिस्से में मोटी परत है और सी और डी-पिलर में एयरक्रॉस केबिन के लिए एक बड़ा ग्लास एरिया दिया गया है.

टाटा सिएरा को 4-सीटर और 5-सीटर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. यह भारत में दिसंबर 2025 तक लॉन्च की जा सकती है. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 25 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. सिएरा ईवी में टाटा की जिप्ट्रोन पावरट्रेन दी जा सकती है. कंपनी ने इस गाड़ी की ड्राइविंग रेंज 400 किलोमीटर बताई है. इस अपकमिंग कार में कनेक्टेड एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, निचले हिस्से पर ब्लैक क्लैडिंग और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं. पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और एडीएएस टेक्नोलॉजी दी जा सकती है. फिलहाल, टाटा सिएरा ईवी का बाजार में किसी भी कार से मुकाबला नहीं है.

टाटा सिएरा ईवी में टाटा की जिप्ट्रोन पावरट्रेन दी जा सकती है. कंपनी ने इस गाड़ी की ड्राइविंग रेंज 400 किलोमीटर बताई है. इस अपकमिंग कार में कनेक्टेड एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, निचले हिस्से पर ब्लैक क्लैडिंग और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं. पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए इसमें कई सारे एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और एडीएएस टेक्नोलॉजी दी जा सकती है. बाजार में टाटा सिएरा ईवी का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं रहेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version