शिक्षक भर्ती घोटाला: बंगाल में अब सरकारी अधिकारियों के राज भी खोलेगी जांच एजेंसी

सीबीआइ के वकील ने कहा कि जांच में कई नये खुलासे हुए हैं. सबूत जुटाने का काम चल रहा है. कई नये एजेंटों ने सरकारी अधिकारियों के नामों का खुलासा किया है. उन पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2023 10:40 AM
an image

शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार कुंतल घोष को गुरुवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. वहां पेशी के दौरान अदालत में कुंतल ने कहा कि जांच के नाम पर केंद्रीय जांच एजेंसी क्या कर रही है, वह जनता देख रही है. आज केंद्रीय जांच एजेंसी एवं भाजपा के प्रवक्ता एक ही बयान दे रहे हैं. इससे यह स्पष्ट है कि जांच के नाम पर क्या चल रहा है. कुंतल ने अदालत में पार्थ चटर्जी के हाथों में अंगूठी को लेकर भी कटाक्ष किया. कुंतल ने कहा कि मेरे हाथों की उंगलियों में अंगूठी नहीं हैं, बल्कि मेरे हाथों में पसीने से जन्मी घमौची है.

वहीं अदालत सूत्रों के मुताबिक इस दिन सुनवाई के दौरान सीबीआइ की तरफ से उनके वकील ने अदालत में कहा कि इस मामले की जांच में सिर्फ कुंतल ही नहीं, कई अज्ञात सरकारी अफसर भी शामिल हैं. इस पर न्यायाधीश ने कहा कि अगर आप जानते हैं कि इस मामले में सरकारी अफसर भी शामिल हैं, तो आप उनका नाम क्यों नहीं ले रहे हैं. इस पर सीबीआइ के वकील ने कहा कि माइलॉड आप केश डायरी और इसके साथ सौंपी गयी सीडी देख लीजिए, अधिकारियों का नाम स्पष्ट हो जायेगा.

सार्वजनिक तौर पर अभी सभी का नाम नहीं ले सकते. लेकिन जल्द इस मामले में शामिल सरकारी अधिकारियों के नामों को सार्वजनिक किया जायेगा. इसके साथ उन पर बड़ी कार्रवाई भी होगी. यह सुनकर न्यायाधीश ने केश डायरी के साथ सीडी भी देखी. इसके बाद सीबीआइ से कहा कि आपकी जांच को लगभग एक वर्ष होने को है, लेकिन जांच खत्म नहीं हुई है. इस पर सीबीआइ के वकील ने कहा कि जांच में कई नये खुलासे हुए हैं. सबूत जुटाने का काम चल रहा है. कई नये एजेंटों ने सरकारी अधिकारियों के नामों का खुलासा किया है. उन पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

Also Read: कोलकाता में हुगली नदी के नीचे बनी सुरंग से गुजरी मेट्रो

इधर, कुंतल की तरफ से बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि अदालत में सीबीआइ अब तक कुंतल एवं तापस के बीच सांठगांठ होने से जुड़े आरोप को प्रमाणित नहीं कर पायी है. जांच के नाम पर उनके मुवक्किल को जेल में अटकाये रखने की कोशिश हो रही है. न्यायाधीश ने दोनों पक्ष की बातों को सुनने के बाद कुंतल एवं तापस के न्यायिक हिरासत की अवधि 29 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्देश दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version